Hindi News

indianarrative

एक के बाद एक कई झटकों से लड़खड़ा गई कांग्रेस! भाजपा में शामिल हुए Hardik Patel, बोले- मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छोटा सिपाही हूं

भाजपा में शामिल हुए Hardik Patel

कांग्रेस का समय इस वक्त ठीक नहीं चल रहा है। नेताओं की आपसी रार बढ़ती जा रही है जिसके बाद कोई पार्टी छोड़ रहा है तो कोई सेनिया कमान से नाराज हुआ बैठा है। इसके साथ ही नेशनल हेराल्ड मामले में ED राहुल गांधी और सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। इस बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होकर कांग्रेस को एक और बड़ा झटका दे दिया है। बीजेपी में शामिल होते ही उन्होंने अपने आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छोटा सिपाही बताया है।

गांधीनगर में भाजपा मुख्यालय में हार्दिक पटेल को प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल समेत कई और सीनियर नेता मौजूद थे। भाजपा में शामिल होने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि वह अब राष्ट्रहित और प्रदेश हित के साथ अपने राजनीतिक सफर की नई शुरुआत करेंगे। हार्दिक पटेल के साथ पाटीदार आंदोलन में उनके साथी रहे कई और नेता भी भाजपा में शामिल हो गए।

बीजेपी में शामिल होने से पहले हार्दिक पटेल ने घर पर पूजा-पाठ किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यह मेरे लिए एक नई शुरुआत होगी। आज सुबह ही उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा। हार्दिक पटेल तीन सालों तक कांग्रेस में रहे थे, लेकिन खुद की उपेक्षा किए जाने और युवाओं को आगे न बढ़ाने का आरोप लगाते हुए 18 मई को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि, भाजपा में शामिल होने से पहले ही उन्होंने ऐलान किया था कि वह पूरे गुजरात में एक अभियान चलाएंगे और हर 10 दिन बाद लोगों से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने की अपील करेंगे।