Hindi News

indianarrative

कैंसर मरीज की मदद को आगे आई पांच साल की ये नन्ही बच्ची, दान कर दिये अपने बाल

Hair Donation: किसी के द्वारा की गई छोटी सी मदद किसी के जिंदगी को खुशियों से भर सकती है। आपके फैसले से किसी व्यक्ति के जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि पांच साल ने ये कर दिखाया है। जी हां, यहां बात हो रही है त्रिपुरा के शिशु बिहार स्कूल की पांच वर्षीय अनुसूया घोष की। इस बच्ची ने अपने दयालु व्यवहार से लोगों का ध्यान खींचा है। अनुसूया ने नागपुर नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में इलाज करा रही 50 वर्षीय कैंसर रोगी संघमित्रा शालिग्राम की मदद के लिए स्वेच्छा से अपने लंबे बाल दान कर दिए।

थी हेयर ट्रांसप्लांट की इच्छा 

दरअसल कैंसर से पीड़ित संघमित्रा शालिग्राम, का इलाज नागपुर राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में किया जा रहा है। कीमोथेरेपी के बाद उनके बाल झड़ गए। जिसके बाद वह हेयर ट्रांसप्लांट कराना चाहती थी। उसका अनुरोध बेंगलुरु स्थित एक एनजीओ द्वारा बाराडोवाली, अगरतला के निवासी और अनुसूया के पिता अनिमेष घोष को भेजा गया था। जिसके बाद अनुसूया के परिवार ने उनके जरूरत को समझते हुए एक फैसला लिया। फिर उन्होंने सावधानी से अपनी बच्ची का बाल कटवाकर संघमित्रा को भेज दिया।

ये भी पढ़े: क्यों बढ़ रही है महिलाओं में Breast Cancer की दर? जानिए क्या है इसके लक्षण?

दान करके खुश हुई बच्ची

5 वर्षीय अनुसूया की मां सीमा चकमा ने द हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा- हमें बेंगलुरु स्थित एक एनजीओ के माध्यम से नागपुर कैंसर संस्थान में इलाज करा रही महिला के बारे में पता चला। हमने अपनी बेटी के लंबे बालों को उसके हेयर ट्रांसप्लांट के लिए दान करने का फैसला किया। यदि उसके बालों का उपयोग कैंसर रोगी के बाल प्रत्यारोपण के लिए किया जाता है, तो हम आभारी होंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या अनुसूया मदद के लिए तैयार हैं, सीमा ने कहा कि वह वास्तव में इस नेक काम के लिए अपने लंबे बाल दान करने को लेकर उत्साहित हैं। मैं और मेरे पति छोटी-छोटी सामाजिक सेवाओं में लगे हुए हैं। इसलिए, हमने यह कदम उठाने के बारे में सोचा और अनुसूया अपने बाल दान करने के लिए बहुत उत्सुक हैं।