Hindi News

indianarrative

Hindu Rashtra:कमलनाथ ने कहा कि 82 % जनता हिंदू,तो भारत हिंदू राष्ट्र”

Hindu Rashtra: कमलनाथ ने बयान दिया है कि भारत की 82 फ़ीसदी जनता तो हिंदू है,ऐसे में इस बात में शक कहां कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है।

उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा में बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने राम कथा पाठ का आयोजन किया था, उसमें ना कमलनाथ अपने पूरे परिवार के साथ धीरेंद्र शास्त्री की सेवा में लगे रहे थे।

जब पत्रकारों ने कमलनाथ से पूछा कि धीरेंद्र शास्त्री अपने मंच से हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते हैं, इसे वह किस तरह देखते हैं,तो कमलनाथ ने जवाब देते हुए कहा, “उन्होंने (धीरेंद्र शास्त्री) हिंदू राष्ट्र की बात नहीं की है, उन्होंने तो पूरे देश की बात की है, उन्होंने कहा कि ये देश सभी धर्मों का है। हिंदू राष्ट्र बनाने की क्या बात है, 82 फ़ीसदी लोग तो हिंदू हैं ही। धीरेंद्र शास्त्री क्या हिंदू पैदा कर रहे हैं ? जिस देश में हिंदू इतने बड़े परसेंट में हों, तो वहां ये बहस की बात होनी ही नहीं चाहिए, ये तो है ही। 82 फ़ीसदी हिंदू हैं, तो हम कहें कि ये हिंदू राष्ट्र है, ये क्या कहने की बात है, ये तो आंकड़े बताते हैं।”

 

ओवैसी का पलटवार

कमलनाथ के इस बयान पर जवाब देते हुए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है, “कांग्रेस के मध्य प्रदेश के ‘दिग्गज’ नेता साफ़-साफ़ वही कह रहे हैं, जो मोहन भागवत कहते हैं कि भारत हिंदू राष्ट्र है। भारत सिर्फ़ एक समुदाय का देश नहीं है। भारत कभी हिंदू राष्ट्र न था, न है और न कभी होगा। इंशाअल्लाह। ‘मोहब्बत की दुकान’ में नफ़रत की तस्करी हो रही है। दूसरों पर बी-टीम का ठप्पा लगाने का अधिकार इन्हें कहां से मिला ? कल के दिन अगर भाजपा हार भी जाए, तो इस नफ़रत में क्या कोई कमी आयेगी?”

उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर कहा, “मुसलमानों के ऊपर बुलडोज़र चढ़ाने और आरएसएस का एजेंडा हिंदू राष्ट्र की खुल्लमखुल्ला वकालत कर के ‘संविधान’ की धज्जियां उड़ाने वाले भाजपा के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता।”