Amit Shah:उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के करीब स्थित टीटवाल में शारदा मंदिर के द्वार आज से भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर वर्चुअली संबोधन किया। गृहमंत्री ने देश सहित प्रदेशवासियों को इसके लिए शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि आज ही के दिन नववर्ष शुरू होता है और आज के दिन माता शारदा मंदिर का द्वार भक्तों के लिए खोल दिया गया है। वह आज घाटी नहीं पहुंच पाए हैं। लेकिन वह जब भविष्य में घाटी आएंगे तो यहां माता के दर्शन करने जरूर पहुंचेगे।
यह भी पढ़ें :बॉर्न टू फ्लाई हाई, दुनिया की पहली सबसे यंग महिला कमर्शियल पायलट बनीं थीं निवेदिता भसीन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के करनाह सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास माता शारदा देवी मंदिर (Mata Sharda Devi Temple) का उद्घाटन किया. उन्होंने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेशें में पुरानी परंपराओं, संस्कृति और ‘गंगा जमुनी तहजीब’ की वापसी हो रही है.
धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति प्रस्थापित हो रही है और घाटी व जम्मू एक बार पुनः पुरानी सभ्यता व परंपराओं की ओर लौट रहे हैं।
मोदी सरकार यहाँ की संस्कृति के पुनरुद्धार के लिए अनेक मंदिरों व आस्था-केन्द्रों का जीर्णोद्धार कर रही है। pic.twitter.com/LImghNBUsk
— Amit Shah (@AmitShah) March 22, 2023