Hindi News

indianarrative

Kashmir को लेकर एक्शन में सरकार, रॉ के चीफ, NSA और LG संग अमित शाह की मीटिंग

Kashmir को लेकर एक्शन में सरकार

पाकिस्तानी आतंकी अब जब जम्मू-कश्मीर में कुछ कर नहीं पा रहे हैं तो घटिया हरकतों पर उतारु हो गए हैं। वो अब कश्मीरी पंडितों को निशाना बना रहे हैं। इन दिनों घाटी में कश्मीरी पंडितों के ऊपर हमलों का वारदात तेजी से बढ़ा है जिसके बाद भारी मात्रा में कश्मीरी पंडित एक बार फिर पलायन करते नजर आ रहे हैं। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। पाकिस्तान को यहां डरना जरूरी होगा। क्योंकि, घाटी को लेकर जब-जब सरकार ने मीटिंग की तब-तब कोई बड़ा फैसला लिया गया है। वैसे भी इन दिनों घाटी में सेना को खुली छुट दी गई है तो मुश्किलें अब आम लोगों की नहीं पाकिस्तान के आतंकियों की बढ़ने वाली है। गृह मंत्री अमित शाह ने रॉ के चीफ, NSA और LG संग मीटिंग की।

कश्मीर में हिंदुओं की हत्याओं पर गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में बैठक हुई है। पहले राउंड की मीटिंग 2बजे खत्म हुई है और एक बार फिर से 3बजे मीटिंग शुरू हुई। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद हैं। उनके अलावा कई और बड़े अधिकारी मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। कश्मीर में हिंदुओं की हत्याओं पर हुई मीटिंग में रॉ के चीफ सामंत गोयल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं। बैठक के बाद कश्मीर घाटी में हिंदू अल्पसंख्यकों एवं सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोई फैसला लिया जा सकता है।

दरअसल, बीते 5 महीने में जम्मू-कश्मीर में 16 हत्याएं आतंकवादी कर चुके हैं और उनसे निपटना सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बनता जा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार से अल्पसंख्यकों को उम्मीद है कि वह उनकी सुरक्षा के लिए कोई कदम उठाएगी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इसी सप्ताह फैसला लिया था कि हिंदू कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर ही पोस्टिंग मिलेगी। उन्हें जिला मुख्यालयों में ही तैनात किया जाएगा। लेकिन, कुलगाम में बैंक के अंदर घुसकर प्रबंधक विजय कुमार की बत्या किए जाने के बाद चिंताएं और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। सवाल उठने लगा है कि, आखिर कश्मीर में किस स्थान पर अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं। ऐसे में अमित शाह की इस मीटिंग के बाद घाटी में आतंकियों के खिलाफ बड़ी हरकत देखने को मिल सकती है।