बिहार के अररिया में भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी तादाद में एक ही जगह पर मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि जोगबनी स्थित सीमा पर नेपाल आर्म्स फोर्स ने 28 मानव कंकाल बरामद किए। ये कंकाल एक वैन में थे। जो चेकिंग के दौरना पकड़े गए हैं। भारतीय एजेंसियां इस बात की भी जांच में जुटी हैं कि आखिर इतने नर-कंकालों से लदा-भरा कोई वाहन भारत की सीमा से पार होकर सुरक्षित नेपाली सीमा में पहुंच कैसे गया?
भारत-नेपाल बॉर्डर कोरोना महामारी के चलते पिछले 1.5 साल से बंद था। हाल ही में इसे खोला गया है। ऐसे में दोनों देशों के सुरक्षाबल खास सावधानी बरत रहें हैं। सीमा के दोनों ओर वाहनों की सघन चेकिंग भी की जाती है। मानव कंकालों से लदी यह वैन 4 अक्टूबर की शाम पकड़ी गई। भारत की सीमा पार करने पर जैसे ही वैन नेपाल की सीमा में पहुंची उसे नेपाल आर्म्स फोर्स के जवानों ने चैकिंग के लिए रोक लिया। जांच में पता चला कि वैन के अंदर से इंसानों के अनगिनत कंकाल भरे हुए हैं। नेपाल आर्म्स फोर्स के जवानों ने जब नर कंकालों की गिनती की तो वे संख्या में 28 निकले। इतनी बड़ी संख्या में नर-कंकाल भरकर भारत से अपनी सीमा में घुसे किसी वाहन को जब्त करने वाले नेपाली आर्म्स फोर्स के अफसर-जवान हक्के-बक्के रह गए।
नेपाल आर्म्स फोर्स ने पूरे मामले से तत्काल पास ही मौजूद भारतीय सुरक्षा एजेंसी एसएसबी के नाके (चैक पोस्ट) पर मौजूद अफसरों को अवगत कराया। एसएसबी की टीम ने जब मौके पर जाकर देखा तो नेपाल आर्म्स फोर्स के जवानों की बात सही निकली। बताया जाता है कि बरामद नर कंकालों में अधिकांश इंसान के सिर (खोपड़ी) और जांघों की हड्डियां शामिल हैं। हालांकि दूसरी ओर एसएसबी ने बाद में इस बात से साफ इनकार कर दिया कि नर कंकालों से भरी और जब्त की गई वैन भारत से नेपाल की सीमा में पहुंची थी। मीडिया खबरों की माना जाए तो एसएसबी के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है।