Hindi News

indianarrative

विदेशों में घूमने के लिए हो जाए तैयार, सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगे बैन को हटाया, इस दिन से शुरू होंगी सेवाएं

सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगे बैन को हटाया

कोरोना महामारी के शुरू होते ही भारत सरकार ने इंटरनेशलनल फ्लाइट पर बैन लगा दिया था। हालांकि, दुनियाभर के देशों ने कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए ऐसा कदम उठाया था। लेकिन अब कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद करीब 2 साल के बाद भारत सरकार ने मंगवार को इंटरेनशनल फ्लाइट पर लगे बैन को हटा दिया है।

विदेशी फ्लाइट्स 27 मार्च से फिर से शुरू हो जाएंगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा एक बयान में कहा गया, दुनियाभर में बढ़े हुए वैक्सीनेशन कवरेज को ध्यान में रखने के बाद और हितधारकों के परामर्श से भारत सरकार ने 27.03.2022 यानी समर शेड्यूल 2022 की शुरुआत से  भारत के लिए/भारत से  शेड्यूल्ड कमर्शियल इंटरनेशनल पैसेंजर सर्विस को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐलान किया, एयर बबल व्यवस्था को भी खत्म कर दिया गया है।

बता दें कि एयर बबल के जरिए दो देशों को कुछ शर्तों के साथ एक-दूसरे के क्षेत्रों में फ्लाइट्स ऑपरेट करने की इजाजत दी जाती थी। इसके तहत जुलाई 2020 से भारत और 37 देशों के बीच स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेट हो रही हैं। उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि इंटरनेशनल ऑपरेशन को इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

बता दें कि, कोरोना महामारी के शुरुआत होते ही मार्च 2020 में इसके प्रसार को रोकने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने फ्लाइट्स के ऑपरेशन को सस्पेंड कर दिया था। इसका वजह था कि कहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के जरिए वायरस भारत में तेजी से न फैल जाए। हालांकि, यह भारत ने नहीं बल्कि, लगभग सारे मुल्कों ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रोक दिया था।