Hindi News

indianarrative

सस्ता हुआ Train से सफर करना- भारतीय रेल ने घटाया किराया- देखें किस रूट पर कितना कम हुआ किराया

सस्ता हुआ Train से सफर करना- भारतीय रेल ने घटाया किराया

कोरोना महामारी के दौरान जब सबकुछ नॉर्मल हुआ तो ट्रेनें भी चलने लगी लेकिन इस बीच कई ट्रेनों का किराया बढ़ गया जिसके बाद आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ा अब सरकार ने ट्रेन का किराया कम करके आम जनता को बड़ी राहत दी है। कई रूट के लिए अब रेल यात्रियों को कम पैसे देने होंगे जिसमें स्लीपर, जनरल से लेकर एसी तक का किराया शामिल है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से जान बचाकर भागे हिंदू-बंगालियों को यूपी में योगी का सहारा

दरअसल, कोरोना काल के पिछले डेढ़ साल से जीरो लगाकर दौड़ रही स्पेशल ट्रेनें नियमित तौर पर पूर्व के नंबर और तय समय सारणी से चलेंगी। इससे यात्रियों का सफर पूर्व की तरह सस्ता हो जाएगा। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने क्रिस को किराया फिडिंग करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। इस संबंध का रेलवे बोर्ड का आदेश लखनऊ मंडल के डीआरएम के पास पहुंच गया है। कोरोना के चलते रेलवे ने पिछले साल मार्ट में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। एक मई 2020 से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें शुरू हुईं, जिसमें तत्काल का किराया लेकर श्रमिकों को सफर कराया गया। शुरू में केवल कंफर्म टिकट ही जारी किए गए, इसके बाद वेटिंग लिस्टजारी हुईं। जिसका किराया 20 से 30 फीसदी तक महंगा कर दिया गया था।

रेलवे बोर्ड के आदेश में साफ किया गया है कि जिन यात्रियों ने पहले से आरक्षण करा लिया है उन यात्रियों को सस्ते किराए का लाभ नहीं मिलेगा। लखनऊ से मुंबई किराया 330 रुपए कम हो गया है। लखनऊ से मुंबई का एलटीटी स्पेशल का एसी सेकेंड का किराया 2780 रुपए की जगह 2385 रुपए लगेगा। एसी थर्ड का 2015 की जगह 1665 रुपए और स्लीपर के लिए 805 की जगब 635 रुपए लगेंगे। वहीं, लखनऊ से दिल्ली के बीच लखनऊ मेल ट्रेन का एसी फर्स्ट का किराया 2305 रुपये के बजाए 1960, एसी सेकेंड का 1440 के बजाए 1170, एसी थर्ड का 1050 के बजाए 835 व स्लीपर क्लास का 385 के बजाए 325 रुपये हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- Pakistan के एजेंट हैं Salman Khurshid? बोको हराम vs आरएसएस

लखनऊ से कोलकाता का भी किराया कम होगा। एसी फर्स्ट क्लास का किराया 3740 की जगह 3285 रुपये सी सेकेंड क्लास का 2385 के स्थान पर 1945 रुपये, एसी थर्ड का 1750 की जगह 1355 रुपये और स्लीपर का 670 की जगह 505 रुपये लगेगा।