त्योहार सीजन शुरू हो गया है। लोग घर जाने के लिए ट्रेन की तलाश में हैं। इस बीच रेलवे ने त्योहार में भीड़ को देखते हुए 26स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। शहरों से अपने घर जाने वाले यात्री अब आराम से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे और उन्हें कंफर्म टिकट पाने के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। ये सभी ट्रेनें देश के अलग हिस्सों के लिए चलेगीं।
01676/01675आनंद विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी।
यह गाड़ी (01676) आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के बीच सप्ताह में दो दिन 11अक्टूबर 2021से 17नवंबर 2021तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 10:50बजे प्रस्थान करेगी।
मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
नई दिल्ली से सप्ताह में दो दिन दरभंगा जाएगी पूजा स्पेशल
01670नई दिल्ली-दरभंगा द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक
मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
चंडीगढ़ से गोरखपुर के बीच साप्ताहिक ट्रेन की घोषणा
01656चंडीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल गाड़ी
मार्ग में यह साप्ताहिक स्पेशल अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद,बरेली, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
नई दिल्ली-बरौनी के बीच दो दिन चलेगी पूजा स्पेशल
01638नई दिल्ली-बरौनी द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी
मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, सीवान, छपरा और हाजीपुर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
आनंद विहार से सप्ताह में दो दिन सहरसा जाएगी फेस्टिवल स्पेशल
01662आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा द्वि साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी
मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी हापुड, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाज़ीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया और एस। बख्तियारपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
आनंद विहार से जयनगर के लिए भी पूजा स्पेशल का ऐलान
01668आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी
मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना जं, बख्तियारपुर, मोकामा जं, बरौनी जं, समस्तीपुर जं, दरभंगा जं और मधुबनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलधंर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
बठिंडा से वाराणसी सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेन
01636बठिंड़ा-वाराणसी द्वि-साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी
मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी रामपुराफूल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
वाराणसी से वैष्णो देवी के लिए भी साप्ताहिक ट्रेन 01654
In order to clear extra rush of passengers during forthcoming festival season, Northern Railway has decided to run the following Festival Special Trains as per details given below:- pic.twitter.com/bEIhmGjIdr
— Northern Railway (@RailwayNorthern) October 6, 2021