Hindi News

indianarrative

Indigo: इंडिगो ने अपने यात्री से चार्ज किया ‘Cute Fees’, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बौछार

Indigo Cute Fee Charged

हर दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई नई चीज वायरल हो रही है, ऐसे में हाल ही में ट्विटर पर इंडिगो एयरलाइंस ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी है। हर दिन इसके सैकड़ों फ्लाइट्स ऑपरेट करते हैं। ऐसे में अब  इंडिगो ट्रेंड होने का कारण एक टिकट है। जी हां, ट्विटर पर इंडिगो के एक टिकट का स्क्रीनशॉट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें फेयर चार्जेंस की जानकारी दी गई है। इस फेयर चार्ज में एक चार्ज है 'क्यूट चार्ज'।

अब इस चार्ज को देखने के बाद कई लोगों को यह समझ में नहीं आया कि यह क्यूट चार्ज क्या है। 'क्यूट चार्ज' के नाम पर एयरलाइंस क्यों ग्राहक से वसूली कर रहा है। फ्लाइट का यह टिकट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब लोग इस पर जमकर मजेदार मीम्स बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। जानते हैं सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने वाले मीम्स के बारे में…

इस शब्द पर लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रिया 

आपको बता दें कि इस स्क्रीनशॉट में यात्री के टिकट में कौन-कौन से चार्ज शामिल हैं इसके बारे में जानकारी दी गई है। इसमें एयर फेयर चार्ज , सीट फीस, एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस, कस्टमर डेवलपमेंट फीस आदि कई चार्जेंस शामिल है। इसी लिस्ट में एक फीस है क्यूट चार्ज। क्यूट शब्द से लोगों ने इस प्यारा समझ लिया और उसके बाद यह स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है। एक यूजर ने इस शब्द पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं यह जानता हूं कि मैं ऐज के साथ ज्यादा क्यूट होता जा रहा हूं, लेकिन क्या इंडिगो इसके लिए मुझे पैसे चार्ज करेगा।'

जानिए Cute Fee का मतलब?

बता दें कि यहां क्यूट फीस का मतलब है कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट। एयरपोर्ट पर कई तरह की सुरक्षा उपकरण जैसे  मेटल डिटेक्टर, एस्केलेटर आदि का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इन सभी उपकरणों पर DGCA चार्ज वसूलता है जिसे शॉट में CUTE Fee कहा जाता है।