Hindi News

indianarrative

New Delhi में इकट्ठा हुए 40 देशों के खुफिया अधिकारी, भागते हुए ड्रैगन के पास पहुंचा Pakistan! कहा- फिर कुछ बड़ा होने…

40 देशों के खुफिया अधिकारी आए भारत

इस वक्त दुनिया में भारत की पकड़ मजबूत होती जा रही है। हर बड़े से बड़ा देश इंडिया के साथ जुड़ना चाहता है। आज अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, फ्रांस संग हर ताकतवर देश भारत के साथ दोस्ती को और ज्यादा गहरा करना चाहता है। रूस और यूक्रेन जंग के बाद तो अमेरिका ने यह तक कह दिया कि, वह अब भारत संग रिश्तों को और मजबूत करेगा। इधर हाल ही दिल्ल दौरे पर आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी भारत के साथ रिश्ता मजबूत करने की बात कही। अब भारत की ताकत का अंदाजा इसी से लगा लें कि, राजधानी दिल्ली में एक बैठक हो रही है, जिसमें 40देशों की खुफिया एजेंसियां भाग ले रही हैं। यह बैठक बेहद ही अहम बताया जा रहा है।

दुनिया के 40से ज्यादा देशों की खुफिया एजेंसियों के बड़े अधिकारी भारत दौरे पर हैं और दिल्ली में सोमवार को इंटेलिजेंस एजेंसीज की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में आतंक, ड्रग्स और दुनिया के सामने मौजूदा संकट पर भी चर्चा होगी। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियों की बैठक में कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस और यूरोपियन देशों के इंटेलिजेंस ऑफिसर शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा कई देशों के बड़े खुफिया अधिकारी भी दिल्ली में जुट रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी बैठक में मौजूद हो सकते है।

इस बैठक में जहां आतंक, ड्रग्स और अन्य चीजों पर चर्चा होगी तो वहीं चीन को लेकर भी खास रिपोर्ट तैयार की जाएगी। चीन को लेकर इस बैठक में चर्चा इसलिए होगी क्योंकि, इन दिनों चीन कई देशों के नाम में दम कर रखा है। कई देशों की सीमा में जबरन घुसने की कोशिश कर रहा है। भारत संग भी लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा है। वह अपनी विस्तारवादी नीतियों पर अड़ा है और गलवान जैसी घटना के बाद पड़ोसी मुल्क के साथ द्विपक्षीय संबंधों में गिरावट आई है। दिल्ली में 24 और 25 अप्रैल को यह बैठक हो रही है। इस बैठक का आयोजन रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) की ओर से किया जा रहा है।