Hindi News

indianarrative

जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट जारी, सेना ने 36 घंटे में ढेर किए पांच आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट जारी

घाटी में सेना का ऑपरेशन ऑलआउट जारी है। सेना आतंकियों को खोजकर उनके सही स्थान तक पहुंचा रही है।  पिछले 36 घंटे में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। शनिवार शाम को अवंतीपोरा के हरदुमीर त्राल इलाके में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। इससे पहले सुबह में शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। वहीं, शुक्रवार को अनंतनाग में हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था। इसके अलावा सुरक्षबलों ने चार दहशतगर्दों को गिरफ्तार भी किया था।

अवंतीपोरा में एनकाउंटर से कुछ घंटे पहले सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले दो आतंकवादियों को मार गिराया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने शोपियां के चौगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। इस दौरान इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है, और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है। वहीं, शुक्रवार को अनंतनाग में हुए मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के एक आतंकवादी को मार गिराया था।

शुक्रवार को अवंतीपोरा में सर्च ऑपरेशन केदौरान सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को पकड़ा था और उनके पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया था। आतंकियों के पास से एक एके 56 राइफल, एक एके 56 मैगजीन, 28 राउंड गोला बारूद और एक हथगोला बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि दोनों ओरे से गोलीबारी भी हुई है।

यह भी पढ़ें- भारत के अग्नि P मिसाइल की गूंज पूरी दुनिया में, अमेरिका ने कहा- ये तो सिर्फ कुछ ही सेकंड में ही पाकिस्तान को कर देगा तबाह