Hindi News

indianarrative

जम्मू-कश्मीर: घाटी की गूंज पहुंची बॉर्डर पार, तीन आतंकियों के मौत से डरी इमरान खान की सेना!

बडगाम में सेना ने ढेर किया जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी

भारतीय सेना इस वक्त घाटी में यानी की जम्मू-कश्मीर में सफाई अभियान चला रही है। जिसके तहत पाकिस्तानी आतंकियों को खोज-खोज कर मौत के घाट उतार रही है। हाल ही में भारतीय सेना ने सिर्फ 24 घंटों के अंदर पाकिस्तानी के 9 आतंकियों को मार गिराया था। लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों को बंद नहीं कर रहा है। जब भी पाकिस्तान- भारत के सामने आया है उसे मुंह की खानी पड़ी है लेकिन पाकिस्तान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अब जम्मू कश्मीर के बड़गाम के जोलवा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आंतकियों को सेना ने मार गिराया है। इन आंतकियों के मौत की गूंज पाकिस्तान तक पहुंची है और इमरान खान की सेना में एक बार फिर से खौफ है।

यह भी पढ़ें- J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक दहशतगर्द को पहुंचाया जहन्नुम, बाजवा की सेना में हलचल तेज

जिन तीनों आतंकियों को सेना ने मार गिराया है उनकी फिलहाल पहचान की जा रही है और सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। इसके पास से गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि अभी और जानकारी का इंतजार है। बताया गया कि बडगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गुरुवार रात को मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बडगाम जिले के जोलवा गांव में तलाशी एवं घेराबंदी अभियान शुरू किया जिसने मुठभेड़ का रूप ले लिया।

इससे पहले पुलवामा जिले में बुधवार को ही सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तान का आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गये थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के चांदगाम गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया जो मुठभेड़ में बदल गया। उन्होंने कहा था कि सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए।

यह भी पढ़ें- पाक ने बंद नहीं की नापाक हरकत, Pakistan अभी पहले आतंकी की लाश उठा नहीं पाया कि इंडियन आर्मी ने मार गिराया दूसरा घुसपैठिया

इससे पहले मंलवाल को कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सेना ने पाकिस्तान के ही आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गरिया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के ओके गांव की घेराबंदी कर वहां तलाश अभियान शुरू किया था और इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद ये मुठभेड़ में बदल गया और दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।