Hindi News

indianarrative

Jammu Kashmir: घाटी में सेना ने सेट किया ऐसा प्लान की अब आतंक पर लगेगी लगाम- बौखलाया आतंकिस्तान

घाटी में सेना ने सेट किया ऐसा प्लान की अब आतंक पर लगेगी लगाम

जम्मू-कश्मीर में इस वक्त भारतीय सेना लगातार आतंकियों का सफाया कर रही है। घाटी में इस वक्त सेना खोज-खोज कर आतंकियों को मौत के घाट उतार रही है। इस कड़ी में अब सरकार ने ऐसा प्लान बनाया है कि आतंक पर लगाम लगेगा और इसके साथ ही पाकिस्तान भी सरकार के इस फैसले से बौखला जाएगा।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि किश्तवाड़ शहर पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से लैस हो चुका है और किसी भी घटना के बाद कोई भी अपराधी बच नहीं सकता है। पिछले कुछ सालों में किश्तवाड़ा में आतंक से जुड़ी घटनाओं में इजाफा देखने को मिली है।

किश्तवाड़ के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) सतेश कुमार ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण इलाकों में आम नागरिकों की सहमति के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हम भरोसे के साथ कह सकते हैं कि पूरा किश्तवाड़ शहर सीसीटीवी की निगरानी में हैं। अगर किसी भी तरह की वारदात और चोरी में कोई शामिल पाया जाएगा, तो वह पुलिस से बच नहीं पाएगा।

बता दें कि, पिछले महीने, 20 अक्टूबर को सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ जिले में हथगोले के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक आतंकी साजिश को नामक कर दिया था। वहीं सितंबर महीने में इसी जिले से पुलिस ने कई पूर्व आतंकियों को गिरफ्तार किया था। 25 सितंबर को 19 साल तक चली तलाश के बाद किश्तवाड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के एक पूर्व आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था।