Hindi News

indianarrative

New Year 2022 बड़ा हादसाः वैष्णो देवी में 13 श्रद्धालुओं की मौत, पीएम मोदी ने मांगी हादसे की रिपोर्ट

माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 13 लोगों की मौत

नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 13 लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में सेकई की हालत गंभीर है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया की श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी। घटना त्रिकुटा पर्वत पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर की है। मृतक लोगों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से आए श्रद्धालु शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद घटना पर नजर रखे हुए हैं और पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी और राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख जताया है। इस हादसे का कारण श्रद्धालुओं में धक्का-मुक्की बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- जरा संभल कर! India में डेल्टा की जगह लेने लगा है खतरनाक Omicron वेरिएंट- देखें रिपोर्ट

अधिकारियों ने बताया कि नए साल की शुरुआत के मौके पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे हैं। इसी दौरान भगदड़ मच गई। वरिष्ठ अधिकारी और श्राइन बोर्ड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों ने कहा कि कई लोग मृत पाए गए हैं और उनके शवों को पहचान और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल भेजा गया है। माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल सहित दूसरे अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही यात्रा को रोक दिया गया है।

पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक शख्स के परिवार को PMNRF की तरफ से 2लाख रुपये और घायलों को 50,000रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल शीघ्र स्वस्थ हों।

यह भी पढ़ें- ऑप्रेशन All Out: कश्मीर में हर 5 घण्टे में एक आतंकी का खात्मा, 45 घण्टे में 9 आतंकी पहुंचे जन्नती हूरों के पास!

वहीं, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा, मंत्री जितेंद्र सिंह और नित्यानंद राय से बात की और स्थिति का जायजा लिया। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की घटना से उत्पन्न दुखद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। पीएम ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और घायलों को हर संभव चिकित्सकीय मदद और सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं।