Hindi News

indianarrative

Jammu-Kashmir: श्रीनगर के ख्वाजा बाजार पर आतंकियों की बुरी नजर, ग्रेनेड से हमला, सुरक्षा बढ़ाई गई

श्रीनगर के ख्वाजा बाजार में किया आतंकवादियों ने हमला

दुनिया के सामने पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर की राग अलापता रहता है असल में घाटी में आतंकवाद को की जड़ वही है। पाकिस्तान यहां पर भारत को उलझा कर रखने की लगातार कोशिश करता है। ताकी देश में अस्थिरता फैले और अर्थव्यव्था पर असर पड़े। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से भारतीय सेना यहां पर सफाई अभियान के तहत आतंकवादियों को खोज-खोज कर जहन्नुम पहुंचा रही है। अब एक बार फिर से पाकिस्तान ने अपनी बुरी नजर घाटी में लगानी शुरू कर दी है। शुक्रवार को श्रीनगर में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया।

आतंकवादियों ने शुक्रवार को श्रीनगर के ख्वाजा बाजार नौहट्टा में ग्रेनेड से हमला किया है। कहा जा रहा है कि, इस ग्रेनेड हमले में दो दुकान क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हमले के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। साथ ही साथ हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। एक अधिकारी ने कहा है कि, अज्ञात आतंकवादियों ने दोपहर में ख्वाजा बाजार इलाके में ग्रेनेड फेंका। हालांकि किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है. घटना में दो दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

बता दें कि, इससे पहले शोपियां जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने CRPF के एक वहान पर ग्रेनेड फेंक हमला होला था। लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ ता। शाम करीब साढ़े सात बजे सोपियां के कीगाम में वाहन पर ग्रेनेड फेंका गया था। बता दे कि, घाटी में आतंकवादियों के खात्मे को लेकर लगातार अभियान चल रहा है। जिसके वजह से पिछले कुछ महीनों से ये बौखलाए हुए हैं।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित आंतकावादी समूह जैश-ए-मोम्मद के लिए काम करने के आऱोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी J&K पुलिस की प्रदेश खुफिया एजेंसी (एसआईए) द्वारा किया गया। एसआईए के अधिकारियों ने कश्मीर के दक्षिण और मध्य जिलों में तमाम स्थानों पर रात भार छापे मारे। एसआईए का हाल ही में गठन किया गया जिसे आतंकवाद व अलगाववाद से जुड़े अपराधों की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।