Hindi News

indianarrative

Jammu Kashmir में सेना का चॉपर क्रैश, अस्पताल ले जाते वक्त गई पायलट जान

Jammu kashmir में सेना का चॉपर क्रैश

जम्मू के उधमपुर जिले में सुबह सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। इस घटना में दोनों पायलट घायल हो गए थे, अब खबर आ रही है कि दोनों पायलट की मौत हो गई है। पुलिस और सेना ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना की टीम को शिवगढ़ धार की ओर रवाना कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी इलाका में मौसम खराब होने के कारण ये दुर्घटना हई।

 

अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह घटना जिले के शिवगढ़ धार इलाके में सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 45 मिनट के बीच हुई। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने हेलीकॉप्टर से एक पायलट को बाहर निकाला। यह हेलीकॉप्टर सेना की एविएशन (विमानन) कोर का है। उत्तरी कमान के एक रक्षा प्रवक्ता ने इस दुर्घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना से संबंधित जानकारियों को इक्ट्ठा किया जा रहा है और सेना इस संबंध में बयान जारी करेगी।