दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर से हिंसा की खबरें आई हैं और इस हिंसा में कई छात्र बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों को एम्स में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में दिल्ली के वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है हालांकि, अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- Air Pollution: Delhi में लग सकता है इतने दिनों का पूर्ण Lockdown
ये हिंसा जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) छात्र संगठन और लेफ्ट समर्थक AISA छात्र संगठन के बीच हुई है। ABVP ने आरोप लगाया है कि जब वो लोग यूनिवर्सिटी में मीटिंग कर रगे थे तो उसी दौरान आईसा से जुड़े छात्रों ने आकर मारपीट की जिसमें कई छात्र घायल हो गए। एवीबीपी का कहना है कि, इस घटना में उनके कई कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इतने दिन तक नहीं बुक कर सकेंगे ऑनलाइन टिकट
एबीवीपी (ABVP) द्वारा जारी बयान के मुताबिक लेफ्ट छात्रों द्वारा किए गए हमले में एबीवीपी के कई छात्र बुरी घायल हुए हैं, जिसमें महिला छात्र भी शामिल हैं और गंभीर रूप से घायल छात्रों का एम्स में इलाज करवाया जा रहा है। एबीवीपी के मुताबिक वामपंथी छात्रों ने महिलाओं और दिव्यांगों पर भी हमला किया। जेएनयू में पढ़ने वाली एबीवीपी से जुड़ी श्रीदेवी की गर्दन पर वामपंथी छात्रों ने मारा, तो दिव्यांग छात्र अंकित की भी पिटाई की। वामपंथी छात्रों के हमले में कन्हैया और अभिषेक नाम के छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं और दोनों को फ्रैक्चर हुआ है।