Hindi News

indianarrative

हवा में हिचकोले खा रहा था हेलीकॉप्टर, पायलट ने बचाई बीएस येदियुरप्पा की जान

yediyurappa helicopter unbalanced

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। कलबुर्गी में एक जगह लैंड करते वक्त पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। हेलीकॉप्टर जमीन पर उतरने से पहले ही आसमान में हिचकोले खाता हुआ नजर आया। कलबुर्गी के जेवरगी में येदियुरप्पा के हेलीकॉप्टर के लैंडिंग की व्‍यवस्था की गई थी, लेकिन मैदान प्लास्टिक की बोरियों से भरा था, जिसके चलते पायलट को हेलीकॉप्टर लैंड करना मुश्किल हो गया था।

प्लास्टिक की बोरियों की वजह से दृश्यता प्रभावित हुई। हेलीकॉप्टर के पंखे की तेज हवा से पास बनी झुग्गी झोपड़ियों पर लगे प्लास्टिक और आस पास के कूड़े का ढेर इतनी तेजी से ऊपर उठा कि यदि पायलट ने समझदारी ना दिखाई होती तो दुर्घटना हो सकती थी। पायलट को ऐन वक्त पर लैंडिंग टालनी पड़ी। इसके बाद हेलीकॉप्टर जमीन पर उतरने से पहले ही हवा में दोबारा उड़ गया।

बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्‍यमंत्री कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विजय संकल्प यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान ये पूरी घटना हुई. बाद में जब कचरा वहां से हटाया गया, उसके बाद पायलट ने हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करवाई।