Hindi News

indianarrative

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बड़ी खबर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की घोषणा, इस दिन शरू होगी तीर्थयात्रा

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बड़ी खबर

करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला किया गया है। इसकी घोषणा खुद केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह ने किया है।  उन्होंने ट्वीट कर कहा, एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिससे बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने कल यानी कि 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला किया है। ये निर्णय श्री गुरु नानक देव जी और हमारे सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है।

बता दें कि कोरोना के कारण मार्च 2020 में  तीर्थयात्रा को सस्पेंड कर दिया गया था। पंजाब से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि गुरुपर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर को पुन: खोला जाए। भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने से कहा कि राज्य के 11 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने यहां प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की और गुरु नानक देव जी के अनुयायियों की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया।

करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में जाने वाले भारत के तीर्थयात्रियों के लिए एक वीजा-मुक्त पहुंच प्रदान करता है। यह सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के अंतिम विश्राम स्थल गुरुद्वारा करतारपुर साहिब को भारत में गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक मंदिर से जोड़ता है। गुरु नानक की जयंती के रूप में मनाया जाने वाला गुरु पर्व इस साल 19 नवंबर को मनाया जाएगा। गुरुद्वारा करतारपुर साहिब सिख धर्म के अनुयायियों के लिए सबसे पवित्र जगहों में से एक है। इसे फिर से खोलना पंजाब के लिए एक भावनात्मक मुद्दा है। इसलिए कांग्रेस और अकाली दल समेत सभी पार्टियां इसे फिर से खोलने की मांग कर रही हैं।