भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस को अपशब्द कहने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। सभ्य समाज के लोग बिलावल भुट्टो को जमकर कोस रहे हैं। ऐसे में टीवी चैनलों पर जमकर चर्चाएं हो रही हैं। भारतीय पीएम की बात हो और कश्मीर बीच में न आए ऐसा हो नहीं सकता।
पाकिस्तान की यूट्यूबर आरजू काजमी ने एक डिबेट शो ऑर्गेनाइज किया जिसमें पाकिस्तान की ओर फकर यूसुफ जई और भारत की ओर से याना मीर शामिल थीं। फकर कश्मीर को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे थे। फकर बार-बार यह कहने की कोशिश कर रहे थे भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर एक बड़ा मुद्दा है। कश्मीरी पत्रकार याना मीर जवाब देती हैं, ‘नहीं है, यार… मुद्दा नहीं है। कश्मीर भारत के साथ खुश है। आप बेवजह टांग अड़ाते हैं। इसलिए अब पीओके वापस लेने की बारी है।
फखर डिबेट को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि इसे हमेशा के लिए खत्म क्यों नहीं किया जाता? याना कहती हैं- कैसे करेंगे? फखर कहते हैं, ‘मुझे ऐसा लगता है कि हिंदुस्तान भी नहीं चाहता है कि ये मुद्दा खत्म हो। हो गया तो हम फिर एक दूसरे को बुरा-भला कैसे कहेंगे। और शायद पाकिस्तान भी यही चाहता है।’ ऐंकर आरजू काजमी बीच में कहती हैं कि मसले को खत्म कैसे किया जाए?
याना मीर ने आगे कहा,’मान लीजिए फखर साहब, आप किसी ऐसी लड़की को चाहते हैं जिसकी शादी किसी और के साथ हो चुकी है। आप बार-बार इंटरनेशनल फोरम में जाकर बोलोगे कि वह अपने पति के साथ खुश नहीं है।’ इस पर ऐंकर और पाकिस्तानी गेस्ट जोर से हंसने लगते हैं। याना ने आगे कहा कि वह लड़की बोलती है कि फखर यूसुफजई, मैं अपने हसबैंड के साथ बेहद खुश हूं। फिर भी आप इंटरनेशनल फोरम में पहुंच जाते हो।
याना ने आगे कहा कि कल्पना कीजिए कि अगर फखर साहब हर एक इंटरनेशनल फोरम में जाकर बोलते हैं, नहीं-नहीं, उस बेचारी लड़की के अधिकार छीने गए। उसकी जबर्दस्ती शादी कराई गई। लेकिन वो हर जगह जाकर बोल रही है कि मैं अपने शौहर से खुश हूं। अब बताओ ये विवाद कैसे खत्म होगा? हसबैंड क्या बोलेगा उसका… बताओ? यही कहेगा ना कि ये होता कौन है। मैं इसकी बीवी भी लेकर आऊंगा तो पीओके की बात इसीलिए उठी है। ऐसे में समझना चाहिए कि जो बीच में जबरदस्ती हीरो बन रहा है ब्वॉयफ्रेंड, उसे पहले रुकना चाहिए।