Hindi News

indianarrative

Shraddha Murder Case पर केतकी चितले बोली जागो सनातनी, मेरा अब्दुल तो ऐसा नहीं…

Marathi Actress Ketaki Chitale Post on Shraddha Murder Case

Ketaki Chitale on Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar murder case) ने जब आफताब पूनावाला (aftab poonawalla) को दिल दिया तो उसे पता नहीं था कि एक दिन इसकी कीमत उसको जान देकर चुकानी होगी। इस वक्त देश में हर ओर श्रद्धा वालकर के मौत की चर्चा हो रही है। दिल्ली की इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आफताब पूनावाला ने श्रद्धा के साथ ही प्यार के भी 35 टूकड़े कर दिये हैं। आज समाज मोहब्बत पर उंगली उठाने लगी है। माता-पिता एक बार फिर से अपनी बेटियों को लेकर खौफ में है। समाज में पल रहे आफताब जैसे कुछ वायरस पूरे कौम को बदनाम करते हैं। आखिर सवाल यह भी उठने लगा है कि, आफताब पूनावाला जैसे लड़कों में ऐसा क्या होता है, जो सनातनी हिंदू लड़कों में नहीं होता है? श्रद्धा वालकर जैसी लड़कियां ऐसी क्या क्वालिटी देखती हैं आफताब पूनावाला टाइप लड़कों में कि वे उनके प्रति आकर्षित होती हैं? श्रद्धा मर्डर केस के बाद यह सवाल पूछा जा रहा है। इस सवाल का जवाब मराठी अभिनेत्री केतकी चितले (Ketaki Chitale on Shraddha Murder Case) ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पोस्ट से दिया है। केतकी का ये पोस्ट मुंबई के साथ ही इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। केतनी ने श्रद्धा मर्डर केस (Ketaki Chitale on Shraddha Murder Case) पर लिखा है कि, सनातनी लड़कों, आपको भी सुधरना पड़ेगा।

काश श्रद्धा उस दिन रुक गई होती…
केतकी चितले के पोस्ट के बारे में आगे बात करने से पहले बता दें कि, श्रद्धा वालकर, आफताब पूनावाला के लिए अपने माता पिता से भी लड़ गई और बंबई शहर छोड़ दिल्ली के महरौली में आ गई। जहां वो आफताब के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। माता-पिता ने बार-बार समाझाया लेकिन, आफताब के जादू में वो बुरी तरह जकड़ चूकि थी। अपने ही माता पिता से वो कहती है कि, वो 25 साल की हो गई है और क्या भला है क्या बुरा है वो अच्छे से समझते ही। कास वो उस वक्त अपने माता-पिता का बात मान ली होती तो आज देश में बेटियों के पिता रो नहीं रहे होते। उसने उस आफताब पूनावाला के लिए अपना घर छोड़ दिया जिसने उसे दुनिया ही छुड़वा दी।

अभिनेत्री केतकी चितले बोली- अब्दुल, आफताब, अहमद पहले लड़कियों को पटाते हैं फिर मारते हैं
मराठी अभिनेत्री केतकी चितले वही हैं जिन्होंने NCP प्रमुख शरद पवार को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थी जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। उन्होंने लिखा है कि, सनातनी लड़कों, आपको भी सुधरना पड़ेगा। आप जब तक अपने खोखले पुरुषार्थ से प्यार करते रहोगे, तब तक लड़कियां अब्दुल, आफताब, अहमद के साथ ही नजर आएंगी, क्योंकि पटाने के चक्कर में वे लड़कियों को अटेंशन देते हैं, फिर मारते हैं। आप पहले ही ठुकराते हो और अपेक्षा रखते हो कि वो आपसे प्यार करे, जागो मेरे देश ।

Ketaki Chitale on Shraddha Murder Case
Ketaki Chitale on Shraddha Murder Case

हम सनातनी ही हैंअभिनेत्री केतकी चितले के पोस्ट पर एक लड़ने ने कमेंट करते हुए लिखा कि, हम सनातनी ही हैं, और यह एडवाइज लड़कियों पर अच्छी लगती है, जय श्री राम।

इसीलिए मसलमान लड़की सनातनी लड़कों से नहीं पड़ती
अब इसके जवाब में केतकी चितले लिखती हैं कि, आपके इसी एटीट्यूड की वजह से सनातनी लड़कों से मुसलमान लड़कियां नहीं पटतीं, लेकिन मुसलमान सही तरीके से लड़की पटा के पैसे कमाते हैं।

‘मेरा अब्दुल ऐसा नहीं…’
एक्ट्रेस केतकी चितले अपने फेसबुक पोस्ट में मराठी में लिखती हैं कि, “मेरा अब्दुल ऐसा नहीं, सही बात हैष खुद मरी, अपने पीछे रोता-बिलखता परिवार छोड़ गई। लेकिन 35 टुकड़े होते वक्त, गला दबाए जाते वक्त, पश्चाताप तो हो रहा होगा ना? परिवार पर क्या बीत रही होगी। सोच कर भी दिल कांप जाता है। लड़कियों, तुम भी आखिरी सांस से पहले आंखें खोल कर देखो (इस बार हमेशा के लिए) मिटना है क्या? क्या अब भी नींद से जागोगी?”

यह भी पढ़ें- श्रद्धा का जिहादी कत्ल! ‘धर्मांतरण देश की सुरक्षा को खतरा’ किसने कहा- यहां देखें