Hindi News

indianarrative

LAC Standoff: चीन की नीयत में खोट, सीमा पर तैनात किए 50000 फौजी, मुंह तोड़ जवाब देने के लिए Indian Army तैयार

Ladakh border

चीन की चालबाजियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चीन ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर ऊंचाई वाले कई अग्रिम क्षेत्रों में फिर से टेंट लगा दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार चीन ने आठ जगह टैंट लगा दिए हैं और बंकर बनाने का काम जारी है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) पिछले साल इस क्षेत्र में चालबाजी कर रही है। खुफिया सूत्रों के हवाले से आई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने उत्तर में काराकोरम दर्रे के पास वहाब, जिल्गा, पीयु, हॉट स्प्रिंग्स, चांग ला, ताशिगांग, मांजा और चुरुप तक सैनिकों के लिए तंबू लगाए हैं।

बता दें, पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर तनाव पैदा होने पर दोनों देशों ने 50-50 हजार सैनिक तैनात कर दिए थे। इनके पास अत्याधुनिक हथियार व मिसाइलें भी हैं। भारत भी पूरी चौकसी बरत रहा है। चीन ने नई हवाई पट्टी व हेलीपैड बनाए हैं। चीन ने होतन, कशगार, गरगुनसा, ल्हासा-गोंग्गर और शिगात्से एयरबेस को भी आधुनिक संसाधनों से लैस किया हैं।

सूत्रों का कहना है कि भारत पूर्वी लद्दाख और करीब 3,500 किलोमीटर लंबी एलएसी से लगे अन्य क्षेत्रों में तेजी से बुनियादी सुविधाओं का निर्माण कर रहा हैं। इन इलाकों में सुरंगों, पुलों की सड़कों और अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों का तेजी से विकास हो रहा है। सूत्रों ने यह भी बताया कि चीन पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास अपनी तरफ वायु सेना ठिकानों के साथ साथ वायु रक्षा इकाइयों में भी तेजी से बढ़ोतरी कर रहा है।