राष्ट्रीय

Maharashtra:अफवाह से मुसीबत में फंसी साधुओं की जान,बच्चा चोर समझ की धुनाई

महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, यहां बच्चा चोर होने के शक में 4 साधुओं पर हमले की खबर है। बताया जा रहा है कि सांगली में ग्रामीणों ने बच्चा चोर होने के संदेह में 4 साधुओं को बेहरमी से पीटा गया है। बता दें, इस हमले में साधुओं (Sadhu) को चोटें आई हैं और सभी खतरे से बाहर हैं। इस बीच मौके पर पहुंची सांगली पुलिस ने चारो साधुओं को मुक्त कराया। घटना स्थल पर साधु रास्ता पूछने के लिए रूके थे। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस ने बताया कि चारों साधू कार में सवार होकर बीजापुर के पंधरपुर स्थित टेंपल टाउन जा रहे थे। सांगली के जाट तहसील के लवंगा गांव के पास ये सड़क पर खड़े लोगों से रास्ता पूछने के लिए रूके, लेकिन लोगों ने समझ लिया कि ये कोई साधू नहीं बल्कि बच्चा चोर गिरोह के सदस्य हैं। इसके बाद लोगों ने इन्हें गाड़ी से खींच कर बाहर निकाला और बुरी तरह से मारपीट की।

पुलिस ने साधुओं को छुड़ाया

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इन्हें हिरासत में लेते हुए पूछताछ की।पुलिस ने इनसे पूछताछ के बाद बताया कि इन चारों लोगों का बच्चा चोर गिरोह से कोई संबंध नहीं है। ये लोग दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे, लेकिन गलतफहमी की वजह से लोगों ने इन्हें बच्चा चोर समझ लिया और पकड़ कर मारपीट की है। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के पास के ही एक मंदिर में यह चारो साधु रात्रि विश्राम के लिए रूके थे। रात भर रुकने के बाद ये मंगलवार को अपने आगे की सफर पर निकले थे। लेकिन थोड़ा आगे बढ़ते ही ये रास्ता भटक गए और एक बच्चे से आगे बढ़ने के लिए रास्ता पूछ लिया। बच्चे से इन्हें बात करते देखकर दूसरे लोगों ने इनके बच्चा चोर होने की शोर मचा दी।

ये भी पढ़े: Bihar: साधुओं के वेश में घूम रहे मुसलमान, बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने की साजिश या मामला कुछ और!

पुलिस ने बताया कि चारो साधु एक धार्मिक अखाड़े से संबंधित हैं। इनमें एक महंत हैं, जबकि बाकी के तीन उनके शिष्य हैं। ये सभी अयोध्या में रहते हैं। फिलहाल वह अपनी गाड़ी से तीर्थाटन पर निकले थे। इन्होंने अयोध्या से अपनी यात्रा शुरू कर मथुरा काशी होते हुए इन्हें आखिर में कर्नाटक के बीजापुर तक जाना था।

जोरों पर है बच्चा चोर गिरोह की अफवाह

इस समय न केवल महाराष्ट्र ही बल्कि देश भर में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह चल रही है। इस अफवाह के चलते मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा समेत कई राज्यों में लोगों ने निर्दोष लोगों को बच्चा चोर समझ कर बुरी तरह मारपीट की है। कई जगह तो ऐसे लोगों के साथ बर्बरता के भी मामले सामने आए हैं।

Ayesha Chauhan

Ayesha Chauhan

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago