Hindi News

indianarrative

Bihar: साधुओं के वेश में घूम रहे मुसलमान, बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने की साजिश या मामला कुछ और!

3 मुस्लिम युवक गिरफ्तार

हाजीपुर के बाद अब मुंगेर में भी हिंदु साधु के वेश धारण किये बसहा बैल के साथ भीख मांगते 3 मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नंदी, शिवजी की सवारी के साथ ये तीनों मुस्लिम युवक हिंदू साधु का भेष धारण भीख मांग रहे थे। जिसके बाद गांव के कुछ युवकों को इन पर शक हो गया, और उन्होंने इन लोगों को पकड़ लिया। जिसके बाद गांव के लोगों ने इसकी सूचना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता को दी। ग्रामीणों की सूचना पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रानीसागर पहुंचे और इन सभी युवकों के व्यवहार से उनको पता चल गया कि ये मुस्लिम है। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों संदिग्धों को बैल सहित थाने ले आई और पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले पर एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। पुलिस तीनों संदिग्ध से उनका वेरिफिकेशन कर रही है। बताए गए पता के आधार पर पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी युवक साधु बनकर कई दिनों से खड़गपुर प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण और शहरी इलाके में भीख मांगते थे।

इससे पहले भी हुए है गिरफ्तार

 कुछ दिन पहले भी वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के कदम घाट पर बसहा बैल लेकर भिक्षाटन करते 6 मुस्लिम युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने यह गिरफ्तारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर की थी। ये 6 मुस्लिम युवक उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले बताए जा रहे है। जो बसहा बैल के साथ साधु का वेश धारण कर भिक्षाटन कर रहे थे।