Hindi News

indianarrative

Vande Bharat Express का चौथा ट्रायल सफल, 27 जून को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

बिहार और झारखंड की राजधानी रांची को जोड़ने के लिए सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) का चौथा ट्रायल सोमवार को सफल रहा। इस ट्रेन का आखिरी ट्रायल सुबह 4:15 बजे पटना से किया गया। ट्रेन (Vande Bharat Express) निर्धारित समय से पांच मिनट पहले महज छह घंटे में रांची पहुंच गयी। अंतिम परीक्षण में रेलवे अधिकारी और मीडियाकर्मी शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटना-रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन पटना से हटिया तक चलेगी। उद्घाटन के मौके पर चयनित 10 स्कूली बच्चों को रांची से पटना तक मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जायेगी।

इसके अलावा उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान 10 चयनित स्कूली बच्चे भी इसे हरी झंडी दिखाने के समय मौजूद रहेंगे। इससे पहले पहला ट्रायल 12 जून, दूसरा ट्रायल 18 जून और तीसरा ट्रायल 25 जून को किया गया था। 27 जून को उद्घाटन के बाद यह ट्रेन (Vande Bharat Express) मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन नियमित रूप से रांची से पटना के बीच चलेगी। यह कोडरमा, हजारीबाग, बरका काना समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी। वंदे भारत ट्रेन हटिया स्टेशन से दोपहर 3:55 बजे खुलेगी और शाम 4:10 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक को अगले महीने मिलने वाली है दूसरी Vande Bharat Express

पांच मिनट रुकने के बाद शाम 4:15 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी. यह रात 10:10 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन 385 किलोमीटर की दूरी 6:15 घंटे में तय करेगी। टाइम टेबल स्वीकृत होते ही ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा।