Hindi News

indianarrative

देखें: दौड़ेंगी 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, भीतर-बाहर के शानदार नज़ारे

आज मध्यप्रदेश के लिए एक विशेष दिन था, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से  दो मध्य प्रदेश के लिए और अन्य तीन कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड के लिए पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी ।

इन पांच वंदे भारत ट्रेनों के शुरू होने से मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।

पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, जिन्होंने आज अपनी सेवा शुरू की:

रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: यह महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी। इस रूट की सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में इसमें 30 मिनट कम लगेंगे।

खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस: यह मालवा क्षेत्र (इंदौर) और बुंदेलखंड क्षेत्र (खजुराहो) को मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी। यह इस रूट की सबसे तेज़ ट्रेन से दो घंटे 30 मिनट कम समय लेगी।

मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी।

धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस: यह वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य की राजधानी बेंगलुरु को कर्नाटक के कई महत्वपूर्ण शहरों जैसे धारवाड़, हुबली और दावणगेरे से जोड़ेगी। यह रूट की सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में लगभग 30 मिनट तेज़ होगी।

रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस: यह दो राज्यों झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन है। रूट पर मौजूदा सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में इससे एक घंटा 25 मिनट की बचत होगी।

हमेशा की तरह पीएम ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की पहली यात्रा पर निकले स्कूली बच्चों से बातचीत की। एक छात्र ने उन्हें एक पेंटिंग भी उपहार में दी।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर पीएम के स्वागत के लिए भोपाल को सजाया गया था। सड़कें साफ-सुथरी रखी गईं और पीएम के रूट पर बीजेपी के झंडे लगाए गए. मोदी भोपाल से बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।