Hindi News

indianarrative

आख़िर बुझा दी गयी भोपाल की सरकारी इमारत में लगी भीषण आग, अग्निशमन अभियान में वायु सेना, सेना शामिल,लेकिन कई फ़ाइलें ख़ाक़

भोपाल के सतपुड़ा भवन स्थित कई सरकारी कार्यालयों में लगी भीषण आग को 14 घंटे के अग्निशमन अभियान के बाद मंगलवार सुबह बुझा लिया गया (फ़ोटो: सौजन्य: एएनआई)

भोपाल के सतपुड़ा भवन में कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं।इस भवन में लगी भीषण आग को भारतीय वायु सेना, सेना, सीआईएसएफ और स्थानीय अधिकारियों के लगभग 14 घंटे के अग्निशमन अभियान के बाद मंगलवार सुबह बुझाया गया।

भारतीय वायु सेना के एएन-32 विमान और एमआई-15 हेलीकॉप्टर रात भर आग बुझाने के अभियान में शामिल हुए और आग को बुझाने के लिए ऊपर से पानी डाला।

बताया जा रहा है कि यह आग सरकारी भवन की तीसरी मंज़िल से शाम क़रीब 4 बजे लगी थी, जहां आदिम जाति कल्याण विभाग का कार्यालय है, जहां से यह तीन ऊपरी मंज़िलों तक तेज़ी से फैल गयी। जैसे ही प्रचंड आग एयर कंडीशनर और कुछ गैस सिलेंडरों के संपर्क में आयी, वैसे ही कई विस्फोट हुए। बताया जा रहा है कि आग से स्वास्थ्य विभाग समेत कई कार्यालयों की फ़ाइलें जलकर खाक़ हो गयी हैं।

आग लगने का कारण एसी में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग फैलते ही विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।

भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “प्राथमिक रूप से यह सामने आया है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है, लेकिन इसकी जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित कर दी गयी है।”

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को आग से अवगत कराया था और आग पर क़ाबू पाने में मदद मांगी थी।