Hindi News

indianarrative

IND-Pak क्रिकेट मैच का उदाहरण देकर महबूबा मुफ्ती ने किया PM मोदी पर हमला तो खुशी से उछल पड़े इमरान खान

courtesy google

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का एक बार फिर विवादित बयान दिया। इस बयान में उनका पाकिस्तान के प्रति प्रेम छलका। महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए भारत-पाकिस्‍तान क्रिकेट मैच का उदाहरण पेश किया। उन्‍होंने कहा- 'मुझे वाजपेयी जी के दौर में भारत और पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच याद है, जहां पाकिस्‍तान के नागरिक भारत के लिए जयकारे कर रहे थे। वहीं, भारत के नागरिक पाकिस्तान के लिए जयकारे कर रहे थे।'

यह भी पढ़ें- Elon Musk की Kim Jong Un से हो रही तुलना, जानें क्या है ये पूरा मामला

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि एक मैच में तो पाकिस्‍तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने तत्कालीन भारतीय कप्तान एमएस धोनी की तारीफ की थी। लेकिन, कुछ दिन पहले आगरा में जब भारत के साथ मैच के दौरान कुछ युवाओं ने पाक क्रिकेट टीम के जयकारे किए तो एक भी पैराकार पक्ष लेने को तैयार नहीं हुआ। ऐसा में लगता है कि गांधी का भारत गोडसे के भारत में बदल रहा है। भारत ने 2003-04में पाकिस्‍तान का दौरा किया था। यह सीरीज थी सैमसंग कप। तब भारत ने 3-2से एक दिवसीय और 2-1से टेस्‍ट सीरीज अपने नाम की थी। इसके बाद 2005-06में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्‍तान गई थी। तीन मैचों की यह सीरीज पाकिस्‍तान 1-0से जीती थी।

यह भी पढ़ें- पानी में रहकर कछुए ने लिया मगरमच्छ से बैर, 'मौत' को छूकर हुआ रफू-चक्कर, देखें वीडियो

अपने बयान में महबूबा मुफ्ती ने कहा- 'यह नया हिंदुस्तान हो सकता है लेकिन यह मेरे गांधी का नहीं है। यह नाथूराम गोडसे का भारत लगता है और वे गोडसे का कश्मीर बना रहे हैं जहां लोगों को बोलने की आजादी नहीं है और यहां तक कि मुझे भी एक हफ्ते में कम से कम दो दिनों तक घर में नजरबंद किया जाता है।' अनुच्छेद 370को लेकर उन्होंने कहा, 'हमें सबसे पहले धोखा दिया गया। अगर यह गारंटी थी तो इसे रद्द क्यों किया गया। कई राज्य हैं जो बाहरी लोगों को जमीन खरीदने की अनुमति नहीं देते या अपने लोगों के लिए रोजगार सुनिश्चित करते हैं। अगर उनके साथ कोई दिक्कत नहीं है तो कश्मीर पर सवाल क्यों उठाना।'