गृह मंत्रालय भारतीय सेना के अधिकारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श कर रहा हैं। कहा जा रहा हैं कि रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने के प्रस्ताव को जल्दी ही लागू किया जा सकता है। यही नहीं, प्री मैच्योर रिटायरमेंट लेने पर पेंशन काटने का भी प्रस्ताव भी लागू हो सकता हैं। दरअसल, पिछले साल 29 अक्टूबर को मिलिट्री अफेयर्स डिपार्टमेंट ने एक पत्र जारी किया गया था। जिसमें कहा गया है कि गर्वनमेंट सेंग्शन लेटर को तैयार किए जाने की बात कही गई थी। सूत्रों की मानें तो ये ड्राफ्ट अब फाइनल होने वाला हैं, जिसे जल्दी लागू किा जाएगा।
प्रस्ताव में क्या हैं शामिल
नए प्रस्ताव में सेना में कर्नल और नौसेना और वायुसेना में इसके समकक्ष अधिकारियों की रिटायरमेंट उम्र 54 से बढ़ाकर 57 करने,
ब्रिगेडियर और इनके समकक्ष अधिकारियों की रिटायरमेंट उम्र 56 से बढ़ाकर 58 साल करने,
मेजर जनरल के समकक्ष अधिकारियों की रिटायरमेंट उम्र 58 साल से बढ़ाकर 59 साल करने की सिफारिश की गई हैं।
जूनियर कमिशंड ऑफिसर्स सैनिक, नेवी और एयरफोर्स में मकक्ष लॉजिस्टिक्स, टेक्निकल और मेडिकल ब्रांच में रिटायरमेंट उम्र 57 साल करने का प्रस्ताव है।
पेंशन की कटौती का भी प्रस्ताव
प्रस्ताव में प्री मैच्योर रिटायरमेंट लेने वाले अधिकारियों की पेंशन को अलग अलग हिस्से में बांटा गया है।
20 से 25 साल की सर्विस में 50 पर्सेंट पेंशन,
26 से 30 साल की सर्विस में 60 पर्सेंट,
31 से 35 साल की सर्विस में 75 पर्सेंट
35 साल से ज्यादा की सर्विस में पूरी पेंशन दी जाएगी।