प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) इन दिनों गुजरात और राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इसी बीच रविवार को गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना एक केबल पुल के टूटने से 140 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद पीएम मोदी (PM modi) ने मोरबी पुल हादसे के मद्देनजर सोमवार को अहमदाबाद में होने वाले अपने रोड शो को रद्द करने का फैसला किया है। ऐसे में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके यानी एकता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़िया पहुंचे हैं। सोमवार को उन्होंने ‘लौह पुरुष’ को पुष्पांजलि दी। साथ ही वह संबोधन के दौरान मोरबी पुल हादसे को लेकर भावुक हो गए। उन्होंने घटना पर दुख जाहिर किया औरर जारी बचाव कार्य और सरकार के प्रयासों की भी जानकारी दी।
दरअसल,PM मोदी गुजरात के मोरबी पुल हादसे पर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मन पीड़ित परिवारों के बीच है। पीएम ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है।उन्होंने कहा कि गुजरात और केंद्र सरकार हर संभव मदद कर रही है। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर सोमवार को गुजरात के केवड़िया में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका मन करुणा से भरा हुआ है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव के काम में लगी हुई हैं। इसमें सेना और वायुसेना की टीमें मदद कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देश के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि राहत और बचाव के काम में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
मोरबी हादसे पर PM मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने कहा, ‘मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है। शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी। एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
ये भी पढ़े: PM Modi के पास पुहंचे Joe Biden! चाहते हैं भारत खत्म करे रूस-यूक्रेन जंग
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है। गुजरात सरकार कल शाम से ही पूरी शक्ति से राहत और बचाव के काम में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को पूरी मदद की जा रही है। बचाव के काम में एनडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है।इसमें सेना और वायुसेना की टीमें मदद कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि घायलों के इलाज में भी पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है। लोगों को दिक्कतों को कम से कम करने को प्राथमिकता दी जा रही है।
pm मोदी ने देशवासियों को क्या आश्वासन दिया
प्रधानमंत्री ने कहा कि हादसे की खबर मिलते ही गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल मोरबी पहुंच गए थे और वो राहत और बचाव कार्य को संभाले हुए हैं। राज्य सरकार ने इस हादसे की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। उन्होंने देश के लोगों को आश्वस्त किया कि राहत और बचाव के काम में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।