Hindi News

indianarrative

एंटीलिया पर हमले की आशंका, मुंबई पुलिस अलर्ट, कौन है जो अंबानी फैमिली को बनाना चाहता है निशाना, देखें रिपोर्ट

उर्दू में बात कर रहे दो लोग टैक्सी ड्राइवर से मुकेश अंबानी के घर का पूछ रहे थे पता,

देश के सबसे धनी आदमी मुकश अंबानी के घर एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस का पहरा मुकेश अंबानी के घर के बाहर काफी ज्यादा हो गया। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि दो संदिग्धों उनके घर का पता पूछ रहे थे। दरअसल दो लोग उर्दू में बात कर रहे थे और मुकेश अंबानी के घर का पता पूछ रहे थे। टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि दोनों लोग उर्दू में बात कर रहे थे। टैक्सी चालक ने यह भी कहा कि दोनों व्यक्तियों के पास एक बैग था।

रिपोर्ट के मुताबिक टैक्सी ड्राइवर की ओर से ऐसी जानकारी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने एंटीलिया के बाहर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी है। फिलहाल DCP रैंक का अधिकारी ड्राइवर से पूछताछ कर रहा है। पुलिस CCTV फुटेज भी खंगाल रही है। संदिग्धों की जानकारी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी है। आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक सूचना देने वाले टैक्सी चालक ने बताया कि वो दो लोग थे। उनमें एक दाढ़ी वाला शख्स था। जिसने किला कोर्ट के पास उससे एंटीलिया की लोकेशन पूछी थी। उन दोनों के पास एक बैग भी था। इस सूचना के बाद पुलिस उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। महानगर में नाकेबंदी कर छानबीन की जा रही है। मुंबई पुलिस के आला अधिकारी खुद इस मामले की जांच पर नजर रख रहे हैं। 

बता दें कि एंटीलिया के सामने इस सील 25 फरवरी को एक लावारिस स्कॉर्पियो लावारिस हालत में मिली थी। पुलिस ने बाद में वाहन के अंदर से जिलेटिन की छड़े और एक धमकी भरी चिट्ठी बरामद की थी। इसके साथ ही अंबानी के काफिले में शामिल एक गाड़ी की नंबर प्लेट भी बरामद की गई थी। हालांकि, इस पूरे मामले की अभी जांच चल रही है।