Hindi News

indianarrative

National Herald Case: राहुल गांधी से ईडी कर रही ताबड़तोड़ सवाल, हिरासत में रणदीप सुरजेवाला

राहुल गांधी से ईडी कर रही ताबड़तोड़ सवाल

National Herald Case: कांग्रेस इस वक्त पूरे जी-जान से सत्ता में वापसी के लिए लगी हुई है। लेकिन, अधिकतर राज्यों में करारी हार के बाद मुंह के बल गिर पड़ी और पार्टी का इस वक्त हाल बुरा है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी अपनी पूरी ताकत लगा कर पार्टी को ऊपर उठाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन, फिलहाल बीजेपी को हिला पाना किसी के बस में नहीं है। गांधी परिवार पर कानून के शिकंजे में घिरती नजर आ रही है। नेशनल हेराल्ड मामले में ED राहुल गांधी से इस वक्त ताबड़तोड़ सवाल कर रही है। जो कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से पच नहीं रहा है और इसे लेकर हंगामा कर दिया। जिसमें पुलिस ने रणदीप सुरजेवाला के अलावा कई कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया है।

राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी हैं। इसके अलावा दिग्विजय सिंह, पी. चिदंबरम और भूपेश बघेल समेत तमाम सीनियर नेताओं को पुलिस ने बाहर ही रोक दिया। इसके अलावा पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को करीब एक किलोमीटर दूर ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी की पेशी के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी हिरासत में लिए कार्यकर्ताओं से मिलने तुगलक रोड थाने पहुंची हैं।

वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी के साथ कांग्रेस की छवि धूमिल करने के लिए ये साजिश हो रही है लेकिन राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं। वो निडर होकर सभी सवालों के जबाव देंगे। जब राहुल गांधी दफ्तर में गए तो हमारी मांग थी कि वकील को अंदर जाने दिया जाए लेकिन जाने नहीं दिया गया। सूत्रों की माने तो, नेशनल हेराल्ड मामले में ED में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान एक उप निदेशक, एक संयुक्त निदेशक द्वारा एक सहायक निदेशक स्तर के अधिकारी मौजूद हैं। धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 50के तहत गांधी का बयान दर्ज किया जा रहा है।

हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजे वाला ने कहा कि गोडसे के वंशज एक बार फिर गांधी को डराने चले हैं, ना महात्मा गांधी डरे थे और ना उनके उत्तराधिकारी डरेंगे। अगर इस देश में अखबार के पत्रकारों की तनख्वाह देना, हाउस टैक्स देना, बिजली का बिल देना अपराध है तो हम ये अपराध बार-बार करेंगे। सुरजेवाला ने अपने मुंह से जहर उगलते हुए कहा कि, कायर मोदी सरकार हमें गिरफ्तार करे और हमें आजीवन कारावास दे पर अंग्रेज भी हारा था और मोदी भी हारेगा।