Hindi News

indianarrative

“भारत एक जीवंत लोकतंत्र है” White House का स्पष्ट बयान

"भारत एक जीवंत लोकतंत्र है" White House का स्पष्ट बयान

व्हाइट हाउस (White House) ने सोमवार को कहा कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है और नई दिल्ली का दौरा करने वाला कोई भी व्यक्ति इसे अपने लिए देख सकता है, क्योंकि ऐसा लगता है कि यह भारत में लोकतंत्र के स्वास्थ्य के बारे में चिंताओं को खारिज करता है। व्हाइट हाउस (White House) में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के अंत में अमेरिका की यात्रा पर आने वाले हैं। अमेरिकी विदेश विभाग (White House) का यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौर के बाद आया है। बयान में न तो कहीं राहुल का जिक्र था और न ही उनसे जुड़ा कोई सवाल पूछा गया था। लेकिन माना जा रहा है कि अप्रत्‍यक्ष तौर पर राहुल की टिप्‍पणी का ही जवाब दिया गया है।

भारत एक जीवंत लोकतंत्र है

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में सामरिक संचार समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा, ‘ भारत एक जीवंत लोकतंत्र है। जो कोई भी भारत जाता है इसे महसूस कर सकता है। निश्चित तौर पर मुझे उम्मीद है कि लोकतांत्रिक संस्थानों की ताकत और उनकी स्थिति चर्चा का हिस्सा होगी।’ किर्बी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ देखो, हम कभी झिझकते नहीं हैं। आप दोस्तों के साथ ऐसा कर सकते हैं। आपको दोस्तों के साथ ऐसा करना चाहिए। आप कभी भी उन चिंताओं को व्यक्त करने से नहीं कतराते हैं जो दुनिया में कहीं भी उठ रही हों।’

यह भी पढ़ें: America में Rahul Gandhi की हो गई किरकिरी, इस वजह से बीच में ही रोकना पड़ गया भाषण

उन्‍होंने आगे कहा ‘पीएम मोदी की राजकीय यात्रा संबंध गहरे करने, साझेदारी मजबूत करने और दोस्ती आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगी..’’किर्बी ने कहा कि भारत कई स्तरों पर अमेरिका का अहम साझेदार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 से 24 जून को अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे।