कानपुर हेड पोस्ट आफिस में दो माफिया डॉन का डाक टिकट जारी हुआ है। यह घोर लापरवाही छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी की तस्वीर वाला डाक टिकट जारी करने को लेकर हुआ है। इसके बाद डाक विभाग में हड़कंप मच गया है और विभाग पर सवाल उठने लगा है। पोस्टर मास्टर जनरल ने मामले में सफाई पेश करते हुए कहा कि उन्हें इस विषय में जानकारी नहीं है। इस मामले की जांच कराई जाएगी।
चीफ पोस्ट मास्टर हिमांशु मिश्रा ने कहा, डाक विभाग आईडी के साथ एक फॉर्म जमा करके <strong>माइ स्टांप योजना</strong> की सुविधा देता है। हमारे कर्मचारियों को पहले तस्वीरों को वेरिफाई करना चाहिए था। मिली जानकारी के मुताबिक, डाक विभाग की माई स्टांप डाक योजन के तहत केवल जीवित व्यक्तियों के ही डाक टिकट जारी किए जा सकते हैं। लेकिन जुलाई 2018 में बागपत जेल में गैंगवार के दौरान मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी गई थी।
डाक विभाग के पोस्ट मास्टर जनरल वीके शर्मा ने कहा, किसी माफिया का डाक टिकट जारी होने की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा कुछ हुआ है तो जांच कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि माई स्टांप डाक योजन के तहत अपना डाक टिकट बनवान के लिए शख्स को खुद आफिस आना पड़ता है। यहां वेबकैम के जरिए फोटो खींची जाती है। आवश्यक डॉक्युमेंट देने के बाद डाक टिकट जारी किया जाता है।
<h3>क्या है माई स्टांप योजना?</h3>
भारत सरकार की माई स्टांप योजना के तहत 300 रुपये शुल्क जमा करके आप अपनी या परिजनों की तस्वीर वाले 12 डाक टिकट जारी करा सकते हैं। केंद्र सरकार ने माई स्टांप योजना 2017 में शुरू की थी। इस योजना को विश्व फिलैटली प्रदर्शन के दौरान शुरू किया गया था। ये डाक टिकट भी अन्य डाक टिकटों की तरह मान्य होते हैं और देश के किसी भी कोने में डाक में इसे चिपकाकर भेजा जा सकता है।
<strong>आपको बता दें कि डाक टिकट बनवाना काफी लंबी प्रक्रिया है और कई चेक पॉइंट हैं। ऐसे में इतनी क्रॉस चेकिंग के बाद भी दो-दो माफिया डॉन के नाम पर डाक टिकट जारी होने से डाकघर की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।</strong>
<h3>डाक टिकट बनवाने के लिए क्या है प्रकिया?</h3>
<ul>
<li>डाक टिकट बनवाने के लिए आवेदक को पासपोर्ट साइज की फोटो और पूरा ब्योरा देना पड़ता है।</li>
<li>फॉर्म भरवाया जाता है जिसमें पूरी जानकारी ली जाती है।</li>
<li>डाक टिकट केवल जीवित व्यक्ति का ही बनता है, जिसके वैरिफिकेशन के लिए उसे डाक विभाग आना पड़ता है।</li>
<li>शख्स को अपने साथ तस्वीर, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आइडी लेकर आना अनिवार्य है।</li>
<li>क्रॉस चेकिंग के बाद आवेदक की फोटो वाला डाक टिकट जारी होता है।</li>
</ul>.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…