Sachin Vaze Mystery Girl: फाइव स्टार होटल में सचिन वाझे के साथ थी मिस्ट्री गर्ल, एनआईए जांच को मिला नया एंगल

<p>
Sachin Vajhe Mystery Girl: सचिन वाझे पर एनआईए का शिकंजा कसता जा रहा है। मुंबई पुलिस के सस्पेंडेड अधिकारी सचिन वाझे को गिरफ्तार कर जांच में जुटी एनआईए अब उस मिस्ट्री गर्ल के बारे में पता लगाने में जुटी है, जो उसके साथ थी। सचिन वाझे 16 से 20 फरवरी के दौरान दक्षिण मुंबई स्थित एक फाइव स्टार होटल में ठहरा था। इस दौरान सचिन वाझे के साथ एक महिला होटल के अंदर जाती दिखी थी।</p>
<p>
फिलहाल एनआईए को उस महिला की तलाश है और इस पूरे मामले में वह महिला अहम कड़ी साबित हो सकती है। मनसुख हिरेन की स्कॉर्पियो कार मिसिंग होने के एक दिन पहले सचिन वाझे होटल में ठहरने के लिए आया था। इस दौरान उसने फर्जी आधार कार्ड के जरिए होटल में स्टे किया था। यही नहीं इस दौरान एक महिला भी उसके साथ थी।</p>
<p>
सूत्रों के मुताबिक वह महिला उन लोगों में से हो सकती है, जिनसे सचिन वाझे ने एक केस के सिलसिले में पूछताछ की थी। सचिन वाझे मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात थे, लेकिन एनआईए की गिरफ्तारी के बाद निलंबन कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि एनआईए ने उस महिला के बारे में सचिन वाझे से पूछताछ की है, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। एनआईए यह जानना चाहती है कि असल में वह महिला कौन है और उसका सचिन वाझे से क्या रिलेशन है। एक बार पहचान उजागर होने के बाद पूछताछ के लिए एनआईए की ओर से समन जारी किया जा सकता है।</p>
<p>
<b>होटल में पांच बैग लेकर गए थे वाझे</b></p>
<p>
फिलहाल एनआईए की ओर से होटल के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारी उन सभी लोगों के बारे में जानने में जुटे हैं, जो 5 दिन के उसके होटल में रुकने के दौरान उससे मिले थे। होटल में सचिन वाझे 5 बैग लेकर पहुंचे थे। एजेंसी ने इसे लेकर भी वाझे से पूछताछ की है। होटल की सीसीटीवी फुटेज में सचिन वाझे काले रंग के 5 बड़े बैग लेकर होटल के अंदर जाता दिख रहा है। इन बैग्स की स्कैनिंग भी की गई थी। एनआईए के अधिकारियों ने होटल के कुछ कर्मचारियों से पूछताछ की है। आने वाले दिनों में अभी कुछ और लोगों से पूछताछ होनी है। हालांकि अब तक यह नहीं पता लगा है कि उन बैग्स में क्या था।</p>
<p>
रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन वाझे के लिए एक कारोबारी ने 100 दिनों के लिए रूम बुक कराया था और इसके लिए 13 लाख रुपये की रकम अदा की गई थी। यही नहीं इस होटल में ठहरने के लिए सचिन वाझे ने जो आधार कार्ड दिया था, वह भी फेक था। इस फेक आधार कार्ड में सचिन वाझे का परिचय सुशांत सदाशिव खामकर के तौर पर दिया गया था।</p>
<p>
 </p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago