Hindi News

indianarrative

Sachin Vaze Mystery Girl: फाइव स्टार होटल में सचिन वाझे के साथ थी मिस्ट्री गर्ल, एनआईए जांच को मिला नया एंगल

सचिन वाझे केस में मिस्ट्री गर्ल की एंट्री। फाइल फोटो

Sachin Vajhe Mystery Girl: सचिन वाझे पर एनआईए का शिकंजा कसता जा रहा है। मुंबई पुलिस के सस्पेंडेड अधिकारी सचिन वाझे को गिरफ्तार कर जांच में जुटी एनआईए अब उस मिस्ट्री गर्ल के बारे में पता लगाने में जुटी है, जो उसके साथ थी। सचिन वाझे 16 से 20 फरवरी के दौरान दक्षिण मुंबई स्थित एक फाइव स्टार होटल में ठहरा था। इस दौरान सचिन वाझे के साथ एक महिला होटल के अंदर जाती दिखी थी।

फिलहाल एनआईए को उस महिला की तलाश है और इस पूरे मामले में वह महिला अहम कड़ी साबित हो सकती है। मनसुख हिरेन की स्कॉर्पियो कार मिसिंग होने के एक दिन पहले सचिन वाझे होटल में ठहरने के लिए आया था। इस दौरान उसने फर्जी आधार कार्ड के जरिए होटल में स्टे किया था। यही नहीं इस दौरान एक महिला भी उसके साथ थी।

सूत्रों के मुताबिक वह महिला उन लोगों में से हो सकती है, जिनसे सचिन वाझे ने एक केस के सिलसिले में पूछताछ की थी। सचिन वाझे मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात थे, लेकिन एनआईए की गिरफ्तारी के बाद निलंबन कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि एनआईए ने उस महिला के बारे में सचिन वाझे से पूछताछ की है, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। एनआईए यह जानना चाहती है कि असल में वह महिला कौन है और उसका सचिन वाझे से क्या रिलेशन है। एक बार पहचान उजागर होने के बाद पूछताछ के लिए एनआईए की ओर से समन जारी किया जा सकता है।

होटल में पांच बैग लेकर गए थे वाझे

फिलहाल एनआईए की ओर से होटल के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारी उन सभी लोगों के बारे में जानने में जुटे हैं, जो 5 दिन के उसके होटल में रुकने के दौरान उससे मिले थे। होटल में सचिन वाझे 5 बैग लेकर पहुंचे थे। एजेंसी ने इसे लेकर भी वाझे से पूछताछ की है। होटल की सीसीटीवी फुटेज में सचिन वाझे काले रंग के 5 बड़े बैग लेकर होटल के अंदर जाता दिख रहा है। इन बैग्स की स्कैनिंग भी की गई थी। एनआईए के अधिकारियों ने होटल के कुछ कर्मचारियों से पूछताछ की है। आने वाले दिनों में अभी कुछ और लोगों से पूछताछ होनी है। हालांकि अब तक यह नहीं पता लगा है कि उन बैग्स में क्या था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन वाझे के लिए एक कारोबारी ने 100 दिनों के लिए रूम बुक कराया था और इसके लिए 13 लाख रुपये की रकम अदा की गई थी। यही नहीं इस होटल में ठहरने के लिए सचिन वाझे ने जो आधार कार्ड दिया था, वह भी फेक था। इस फेक आधार कार्ड में सचिन वाझे का परिचय सुशांत सदाशिव खामकर के तौर पर दिया गया था।