Hindi News

indianarrative

Omicron का खौफ, इन देशों से आने वाले यात्रियों को महाराष्ट्र सरकार करेगी क्वारंटाइन, RT-PCR रिपोर्ट भी जरुरी

courtesy google

देश में लोगों के बीच कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट क खौफ लगातार गहराता जा रहा है। ऐसे में राज्य सरकारों ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी है। केंद्र के साथ-साथ तमाम राज्य सरकारों ने प्रतिबंध लगा रही हैं। केंद्र सरकार ने जहां हाई रिस्क वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है।

यही नहीं ऐसे यात्रियों की 8वें दिन एक बार फिर से जांच की जाएगी। इसी कड़ी में अब महाराष्ट्र सरकार ने भी ओमिक्रॉन के खौफ से निपटने के लिए राज्य में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। महाराष्ट्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि हाई रिस्क वाले देशों से आने वाले यात्रियों को सात दिन तक अनिवार्य रूप से सरकार द्वारा तय जगह पर क्वारंटाइन में रहना होगा। अगर बात करें कि हाई रिस्क वाले देश कौन-कौन से हैं तो केंद्र सरकार ने इन देशों के नामों की एक लिस्ट दी है।

ताजा अपडेटिड लिस्ट में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल हैं। प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, ऐसे यात्रियों की राज्य में पहुंचने के दूसरे, चौथे और सातवें दिन आरटी-पीसीआर जांच भी होगी। दिशा निर्देशों में कहा गया है कि यदि कोई यात्री संक्रमित पाया जाता है, तो उसे अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। अगर उसकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो भी उसे सात दिन के लिए घर में ही आइसोलेशन में रहना होगा। यही नहीं अन्य राज्यों से महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों के लिए भी RT-PCR रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है।