राष्ट्रीय

NIA ने तोड़ी Lawrence Bishnoi की कमर! कई राज्यों में धड़ाधड़ रेड से हिला गैंगस्टर

NIA raids Multiple locations Of Gangster Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित कई लोकेशन (NIA raids Multiple locations Of Gangster Bishnoi) पर छापेमारी की जा रही है। ये रेड राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से की जा रही है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से हुई पूछताछ के बाद आज यह सर्च ऑपरेशन की जा रही है। लॉरेंस को दिल्ली लाए जाने के बाद एनआईए की ओर से करीब 5 राज्यों में छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि बिश्वोई के करीब 20 ठिकानों पर यह रेड मारी गई है। जिन राज्यों में बिश्नोई के अड्डों (NIA raids Multiple locations Of Gangster Bishnoi) पर छापेमारी की गई है उसमें राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा शामिल है। उसके कई करीबियों के ठिकानों पर भी रेड पड़ी है। बिश्नोई को कुछ दिनों पहले ही पंजाब के जेल से दिल्ली में NIA के मुख्यालय लाया गया है।

यह भी पढ़ें- Shraddha Murder Case पर केतकी चितले बोली जागो सनातनी, मेरा अब्दुल तो ऐसा नहीं…

बिश्नोई के पास करीब 700 शार्प शूटर
बिश्नोई को पंजाब का एक खतरनाक गैंगस्टर माना जाता है। बिश्नोई कई बार जेल जा चुका है। बताया जाता है कि बिश्नोई के पास करीब 700 शार्प शूटर हैं जो दुनियाभर में मौजूद हैं। बिश्नोई ने ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है साथ ही इसमें सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी। इससे पहले पंजाब के रूपनगर जिले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार सहयोगी गिरफ्तार किये गये। जबकि एक भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल, एक मैगजीन के साथ ही 22 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गिरफ्तारी को लेकर जानकारी दी।

बिश्नोई के साथियों के पास से मिला हथियार
रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शील सोनी ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के पास से तीन पिस्तौल और 22 कारतूस बरामद किए गए हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर कार्य करते हुए एक पुलिस अधीक्षक (जासूसी) मानविंदरबीर सिंह की अगुवाई वाले दल ने कुलदीप सिंह कारी, कुलविंदर सिंह टिंका, सतवीर सिंह शम्मी और बेअंत सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया। एसएसपी ने कहा कि सभी चार आरोपी बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं। पुलिस ने बताया कि कारी, टिंका और शम्मी के खिलाफ पिछले महीने लुधियाना में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें- श्रद्धा का जिहादी कत्ल! ‘धर्मांतरण देश की सुरक्षा को खतरा’ किसने कहा- यहां देखें

गिरफ्तार किये गये सारे आरोपी लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े हुए हैं
एसएसपी सोनी ने इस गिरफ्तारी पर बताया कि कारी, टिंका और शम्मी पर पहले ही लुधियाना के कुम्म कलां थाने में आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा चुका है, जिसमें उन्होंने एक व्यक्ति को गोली मार दी थी। गिरफ्तार किए गए सभी लोग लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हुए हैं। आरोपियों को एक अदालत में पेश किया गया और उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड में ले लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मोरिंडा थाने में आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago