कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रान ने भारत में दस्तक दे दी है। देश में सबसे पहला केस कर्नाटक में मिला। लेकिन अब ये आहट दिल्ली में भी सुनायी दे रही है। दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में विदेश से आए 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी का सैंपल जीनोम सिस्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है। ताकि वैरिएंट का पता लग सके। दिल्ली के एलएनजेपी अस्पातल में पिछले दो दिनों में विदेश से आए 12 लोगों को एडमिट कराया गया है।
एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार ने बताया- 'हमारे पास कुल 12 मरीज है जिसमें से 8 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें से चार का पता अरटीपीसीआर से चला है जबकि चार RAT से पता चला है। जो मरीज हैं वह यूके से और फ्रांस, बेल्जियम और तन्जानिया से हैं। ज्यादातर मरीज ठीक हैं किसी तरह क्यों ने दिक्कत नहीं है, उन्हें आईसीयू या किसी तरह की आवश्यकता नहीं है। माइल्ड केस है और उन्हें स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया गया है। जो मरीज पॉजिटिव थे या किसी को लक्षण थे हल्का बुखार था उनको लाया गया है।'
देश में दो लोग ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। चिंता की बात ये है कि जिस डेल्टा वैरिएंट ने दूसरी लहर में हजारों लोगों की जान ली थी, ये वायरस उससे भी कई गुना ज्यादा खतरनाक है। ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए पाबंदियों का नया दौर शुरू हो गया है। दादरा-नगर हवेली और दमन दीव में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। दिल्ली में मेट्रो जैसी सार्वजनिक जगहों पर टीके की दोनों डोज नहीं लगी होने पर यात्रा में पाबंदी की तैयारी है। दिल्ली सरकार इस बारे में प्रस्ताव तैयार कर रही है, हालांकि केंद्र सरकार कह रही है कि अभी डरने की कोई जरूरत नहीं, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन कड़ाई से करना होगा।