Hindi News

indianarrative

J&K Pulwama Encounter: सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी समेत मार गिराए JEM के कई आतंकी, देखें रिपोर्ट्स

courtesy google

भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर हो गए। बताया जाहा है कि इसमें एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल है। कश्मीर पुलिस इंस्पेक्टर जनरल ने बताया कि इन आतंकियों के पास से 2 एम-4 कार्बाइन और 1 एके सीरीज राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।

दरअसल, सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि पुलवामा के चांदगाम इलाके में आतंकवादी छिपे हैं। इसके बाद आधी रात को ऑपरेशन शुरू किया गया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के संदिग्ध ठिकाने को घेर लिया और आतंकियों को बाहर आने को कहा, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाब गोलीबारी की और आतंकियों को ढेर कर दिया।

मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए और ये सभी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं। मारे गए आतंकियों में पाकिस्तानी नागरिक है. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा के चांदगाम में मुठभेड़ के दौरान जैश के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया हैय़ इनमें से एक पाकिस्तान का नागरिक था।

यह भी पढ़ें- J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक दहशतगर्द को पहुंचाया जहन्नुम, बाजवा की सेना में हलचल तेज