Hindi News

indianarrative

मुंबई, जयपुर, बेंगलुरु…,देश में फैला अफ्रीका से आया ओमिक्रॉन, क्या धीरे-धीरे लौट रहा है लॉकडाउन?

मुंबई, जयपुर, बेंगलुरु..., देश में फैला अफ्रीका से आया ओमिक्रॉन

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत में तेजी से फैलता जा रहा है।  राजस्थान में 7 दिन पहले दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें पति-पत्नी समेत उनकी दो बेटियां (8 और 15 साल) शामिल हैं। सभी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। इसके पहले कर्नाटक में ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मामले मिलने के बाद मुंबई में डर फैल गया है। 10 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने वाले 9 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

देश भर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अफ्रीकी देशों से आने वाले लोगों की कड़ी निगरानी की जा रही है। सभी के टेस्ट हो रहे हैं और पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट की दस्तक के बाद सतर्कता और बढ़ गई है। बता दें कि भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मामले सामने आ चुके हैं। यह दोनों केस कर्नाटक में पाए गए हैं। इनमें से एक बुजुर्ग शख्स है जबकि दूसरा एक स्वास्थ्य कर्मचारी है।

इधर, मुंबई में साउथ अफ्रीक से आए 9 विदेशी नागरिकों समेत 10 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ये सभी लोग 10 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे। मुंबई के म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने बताया कि सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक में देश के पहले दो ओमिक्रॉन मरीजों की पुष्टि हुई थी। इनमें एक 66 साल का विदेशी नागरिक है, जो पिछले दिनों साउथ अफ्रीका गया था, जबकि दूसरा बेंगलुरु के बोमनहल्ली का 46 साल का हेल्थ वर्कर है। दोनों के सैंपल में ओमिक्रॉन मिला है। इनके संपर्क में आने वाले एक डॉक्टर समेत 6 अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिनके सैंपल भी जीनोम सीक्वेंसिंग को भेज दिए गए हैं।

 गुजरात के जामनगर में भी एक 72 साल के बुजुर्ग को ओमिक्रॉन संदिग्ध की कैटेगरी में रखा गया है। यह बुजुर्ग 'एट रिस्क लिस्ट' में शामिल अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे से वापस लौटा है और उसकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। जिंबॉब्बे केंद्र सरकार की तरफ से ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर बनाई गई 'एट-रिस्क लिस्ट' में शामिल है। जामनगर के म्युनिसिपल कमिश्नर विजयकुमार खराडी ने बताया कि बुजुर्ग को क्वारैंटाइन कर दिया गया है और उनके सैंपल को ओमिक्रॉन से जुड़ी जांच के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग को अहमदाबाद भेजा गया है। जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने में करीब एक सप्ताह लगेगा।

आंध्र प्रदेश सरकार विदेश से लौटे 60 लोगों में से 30 लोगों को ढूंढ रही है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकार को इन लोगों का RT-PCR टेस्ट कराना है। अफ्रीका से आए 9 लोगों को मिलाकर करीब 60 पैसेंजर पिछले 10 दिनों में विशाखापत्तनम पहुंचे हैं। इनमें से 30 अभी विशाखापत्तनम में रुके हुए हैं, जबकि बाकी 30 राज्य में अलग जगहों के लिए निकल गए हैं। इनमें से कुछ लोग फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते अधिकारियों को इनके लापता होने का डर लग रहा है।