Hindi News

indianarrative

Delhi Metro की ऐसी तस्वीरें कभी नहीं देखी होगी, स्टेशन के बाहर 1 किमी लंबी कतार, मिनी Lockdown जैसे हालात

courtesy google

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यलो अलर्ट लागू कर दिया गया है। इसके तहत स्कूल-कॉलेज बंद, मॉल-सिनेमा हॉल बंद करने के साथ दिल्ली मेट्रो भी 50 फीसदी क्षमता से चल रही है। आज से दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) की नई गाइडलाइंस लागू हो गई है। जिसके तहत, कोच के अंदर सिर्फ 50 फीसदी सीटों पर ही यात्री बैठकर यात्रा कर सकेंगे। मेट्रो कोच के अंदर किसी को भी खड़े होकर यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी। मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ इकट्ठा न हो, इसके लिए प्रवेश द्वारों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी।

नीचे दी गई तस्वीरें, मोहन नगर मेट्रो स्टेशन की है, 

डीएमआरसी के मुताबिक, 712 में से 444 गेट ही खोले जाएंगे। अब मेट्रो के 9 फ्लाइंग स्कवायड अलग-अलग रूटों पर चलकर ऐसे यात्रियों के चालान भी कर रहे हैं जो ट्रेन में मास्क नहीं पहन रहे हैं।

गौरतलब है कि कोरोना के मामलो में गिरावट के बाद दिल्ली मेट्रो में सबसे पहले सभी सीटों पर यात्रियों के बैठने की सुविधा बहाल की गई थी।

वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होने और अदालती फटकार के बाद दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के खड़े होकर यात्रा करने की भी छूट दी गई थी। प्रत्येक कोच में 30 यात्रियों के खड़े होकर सफर करने की इजाजत थी, जो यलो अलर्ट लागू होने के बाद ही खत्म हो गई है।

 

यही नहीं, एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाली बसें भी 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाई जाएंगे। ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी और साइकिल रिक्शा में भी दो यात्री ही यात्रा कर पाएंगे।

 

बार, स्पा या रेस्तरां भी आधी क्षमता से चलाए जा सकेंगे। होटलों को क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। दुकानें या मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ऑड-ईवन रूल के तहत खुल सकेंगे।