Hindi News

indianarrative

Ukraine ने मदद के लिए भारत को पुकारा तो PM Modi ने तुरंत बुला ली आपात बैठक, क्या लेंगे कोई बड़ा एक्शन?

Courtesy Google

रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल दागे। यह बात यूक्रेन के विदेश मंत्री ने भी स्वीकार की है। रूस के हमले के ऐलान के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर कहा है कि यूएस और अन्य सहयोगी शांत नहीं बैठेंगे और पुतिन के इस कदम का जवाब दिया जाएगा। लेकिन यूक्रेन को अमेरिका से ज्यादा भारत पर भरोसा है, तभी यूक्रेन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की है। रूस और यूक्रेन के युद्ध शुरू होने के बाद भारत सरकार भी हरकत में आ गई है। इस कड़ी में पीएम मोदी ने आपात बैठक बुलाई है।

बताया जा रहा है कि आज पीएम मोदी अपने आवास में एक आपात बैठक करेंगे। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई लोग मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में यूक्रेन में फंसे भारतीयों की जल्द वापसी और सुरक्षा को लेकर बैठक की जा सकती है। आपको बता दें कि भारत सरकार ने यूक्रेन में मौजूद भारतीय लोगों से अपील की है कि वो जहां है, वही रहे। वहीं आपको यह भी बता दें कि भारत में यूक्रेन के राजदूत इगर पोलिखा  ने कहा कि महाभारत को याद कीजिए। महाभारत के युद्ध से पहले भी शांति की कई कोशिशें हुई थीं। श्रीकृष्ण ने कई बार महाभारत को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन दुर्भाग्य से शांति की कोशिशें सफल नहीं हो सकी थीं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस मामले में ऐसी बातचीत सफल रहेगी।

भारत में तैनात यूक्रेन के राजदूत ने कहा कि हमारे देश के इलाके में धमाके हो रहे हैं। बॉर्डर इलाके में रूस यूक्रेन के चेकपोस्ट पर हमले कर रहा है। यूक्रेन ने हमले का जवाब देना शुरू कर दिया है। आज सुबह 5 बजे यह आक्रामक कार्रवाई शुरू हुई। इगोर पोलखा ने कहा कि हमारे पास पुष्ट जानकारी है कि कई यूक्रेनियन सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले हुए हैं। बम और मिसाइल हमलों से सैन्य हवाई अड्डों, सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ हमले राजधानी के उपनगरीय इलाके में भी हुए हैं। कुछ हमले यूक्रेन की सीमा में काफी अंदर भी हुए हैं।

यूक्रेन के राजदूत इगर पोलिखा ने आगे कहा कि हालात काफी बदल चुके हैं। यूक्रेन के लोग अपनी संप्रभुता और शहरों की रक्षा करने के लिए तैयार हैं। यूक्रेन के राजदूत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। आखिरी समय तक हमारे राष्ट्रपति रूस के साथ द्विपक्षीय बातचीत के लिए कहते रहे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। हमारी पीएम मोदी से अपील है कि वह तुरंत रूसी राष्ट्रपति पुतिन और हमारे राष्ट्रपति जेनेंस्की के बीच बात करवाएं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के प्रभावशाली नेता हैं, उन्हें इस मामले में दखल देनी चाहिए।