बीते रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 91वें एपिसोड के दौरान देशवासियों से सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा की तस्वीर लगाने की अपील की थी। इसके तहत पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर को चेंज कर लिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगा की तस्वीर लगाई है। इसी के साथ मोदी जी ने देशवासियों से भी इस मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की है।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दो अगस्त का दिन खास है। ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और देश हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने के लिए उत्साहित है, तो हमें अपने तिरंगे के लिए सामूहिक आंदोलन का उत्सव मनाने की जरूरत है। मैंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंड की डीपी बदल दी है। मैं आपसे भी ऐसा करने की अपील करता हूं।
क्यों है आज का दिन खास?
दो अगस्त का दिन इसलिए खास है क्यों कि इसी दिन राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को डिजाइन करने वाले पिंगली वेंकैया का जन्म हुआ था। पीएम मोदी ने पिंगली वेंकैया को याद कर अपने ट्वीट में लिखा, मैं महान पिंगली वेंकैया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमें तिरंगा देने के उनके प्रयासों के लिए हमारा देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा, जिस पर हमें बहुत गर्व है। तिरंगे से शक्ति और प्रेरणा लेते हुए हम राष्ट्र की प्रगति के लिए कार्य करते रहें।
आजादी का अमृत महोत्सव
इस 15अगस्त को देश की आजादी के 75साल पूरे हो जाएंगे। इस ऐतिहासिक अवसर के उपलक्ष्य में देश भर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है। इस विशेष अवसर के लिए केंद्र ने खास तैयारी की है। देशभर में आजादी के जश्न की झलक दिखने लगी है। डिजिटल दुनिया में राष्ट्रिय ध्वज की तस्वीरें बड़ी संख्या में दिखने लगी हैं वहीं आने वाले 13अगस्त से 15अगस्त के बीच करोड़ों घरों में तिरंगा फहराया जाएगा।
बताते चले, पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्मृति इरानी, योगी आदित्यनाथ, धर्मेंद्र प्रधान, रमेश पोखरियाल निशंक, पुष्कर सिंह धामी सहित कई नेताओं ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगा की तस्वीर लगाई है।