Hindi News

indianarrative

लुम्बिनी से लखनऊः 2024 के चुनाव से पहले PM Modi ने ली योगी के मंत्रियों की क्लास, दिया जनता का मन जीतने का मंत्र

योगी सरकार के मंत्रियों को मिला PM Modi का मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नेपाल यात्रा पर गए थे। यहां से वो शाम को वापस भारत लौटे तो उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंच गए। जहां उन्होंने योगी सरकार के मंत्रियों और बीजेपी के नातओं संग बैठ की। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की कानून-व्यवस्था की सराहना करते हुए मंत्रियों को सुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने मंत्रियों से अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करते हुए लक्ष्य तय करके काम करने की नसीहत दी।

पीएम मोदी जब लखनऊ पहुंचे तो एयरपोर्ट पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने फूल देकर उनका स्वागत किया। इस मौके की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए सीएम योगी ने लिखा, शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के साथ अपने मंत्रिमंडल की तस्वीर भी ट्विटर पर पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा कि, आज लखनऊ में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में अपने मंत्रिमंडल के सभी साथियों के साथ।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने मंत्रियों से कहा कि, वो अपने 50 दिन के काम का आकलन करके कमियों को दूर करें। मंत्रियों को अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करने की सलाह देते हुए कहा कि, इससे अच्छे नतीजे सामने आएंगे। लोगों के जीवन में सुगमता लाने पर फोकस होना चाहिए। जनता के बीच सरकार की अच्छी धारणा बननी चाहिए और इसमें मंत्रियों की अहम भूमिका है।

पीएम मोदी कुशीनगर के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम लखनऊ पहुंचे। करीब सवा सात बजे उनका काफिला 5, कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचा। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित रात्रिभोज से पहले प्रधानमंत्री ने मंत्रियों के साथ बैठक की। पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनकी दिनचर्या पूछी। साथ ही उन्होंने मंत्रियों से हाल ही में उनके मंडलीय दौरे के दौरान जनता से मिले फीडबैक की भी जानकारी ली। पूछा कि वहां अधिकारी कैसे काम कर रहे हैं। आम लोगों और कार्यकर्ताओं की बात सुनी जा रही है या नहीं? मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के सामने प्रदेश के विकास का रोडमैप भी प्रस्तुत किया।

मंत्रियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशासन और ईज ऑफ लिविंग पर खास जोर दिया। उन्होंने कहा कि, कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार के प्रति लोगों की धारणा अच्छी बनी है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी काम करने की जरूरत है। सरकार के कामकाज का जनता के बीच अच्छा संदेश जाना चाहिए। लोगों को यह महसूस होना चाहिए कि सरकार उनकी बेहतरी के लिए काम कर रही है।