राष्ट्रीय

PM Modi ने बीच में रुकवाया अपना काफिला, बोले- इस गाड़ी को पहले जाने दो

PM Modi Stopped Convoy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने भारत की छवी बदल कर रख दी है। आज दुनिया भारत के साथ जुड़ना चाहता है। भारत दुनिया के बड़े देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है। पीएम मोदी जहां भी जाते हैं वहां तारीफ होती है। उनके कामों की विश्व भर में तारीफ होती है। अब उन्होंने जो किया वो वाकई काबिले तारीफ है। अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे थे तभी उन्होंने अपना काफिला (PM Modi Stopped Convoy) रूकवा कर एक गाड़ी को रास्ता दिया। दरअसल, एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना काफिला रुकवा (PM Modi Stopped Convoy) दिया। पीएम मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद से गांधीनगर (PM Modi in Gujarat) जा रहे थे। पीएम मोदी को एक रोड पर एंबुलेंस रुकी नजर आई, उन्होंने तुरंत अपने सुरक्षा कर्मियों को अपना काफिला रोक कर एंबुलेंस को निकलने देने का निर्देश दिया। इस दौरान कुछ देर उनके काफिले के वाहन रुके रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मोदी अहमदाबाद में सभा के बाद गांधीनगर की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- चीन के लिए ‘चामुण्डा’ बनीं एयरफोर्स की नारी शक्ति, SU 30 पर होंगी सवार

वंदे भारत को हरी झंडी
बता दें कि, पीएम मोदी ने आज गांधीनगर से मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वे इस ट्रेन में सवार होकर गांधीनगर से अहमदाबाद के कालूपुर स्टेशन तक गए। इसके बाद अहमदबाद मेट्रो रेल के पहले चरण का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि देश में ऐसे नए शहरों का निर्माण किया जा रहा है जो वैश्विक व्यापार मांग के अनुरूप हों। इसके साथ ही पुराने शहरों में सुधार और उनके विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने गांधीनगर-अहमदाबाद की तर्ज पर देश में जुड़वां नगर विकसित किए जाने पर जोर दिया। जुड़वां नगर कैसे विकसित किए जाते हैं, इसका बेहतर उदाहरण गांधीनगर और अहमदाबाद हैं। ऐसे शहरों में न्यूयॉर्क-न्यू जर्सी की अक्सर चर्चा होती है, ऐसे में भारत कैसे पीछे रह सकता है।

यह भी पढ़ें- PFI के टारगेट पर थे PM Modi, पटना रैली में इसी ने रची थी हमले की साजिश

सिर्फ इतने घंटे में अहमदाबाद से मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, अहमदाबाद और मुंबई के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन देश के दो बड़े शहरों के बीच सफर को आरामदायक भी बनाएगी और दूरी को भी आठ घंटे से घटा कर साढ़े पांच घंटे कर देगी। शताब्दी ट्रेन भी छह से सात घंटे तक का समय लेती है, लेकिन वंदे भारत साढ़े पांच घंटे में अहमदाबाद से मुंबई पहुंचा देगी। इसके साथ ही उन्होंने, आज ही थलतेज और वस्त्राल के बीच अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का भी उद्घाटन किया और इसमें सफर भी किया।प्रधानमंत्री ने मेट्रो ट्रेन के पूर्वी-पश्चिमी गलियारे के कालूपुर स्टेशन पर परियोजना का उद्घाटन किया।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago