अर्थव्यवस्था

क्या UPI से हो गया है गलत अकाउंट पर ट्रांसफर? इस तरह फट से पाएं रिकवरी

UPI ने पैसे के लेनदेन को बड़ा ही आसान बना दिया है। यूपीआई हम सभी को स्मार्टफोन की मदद से कुछ ही सेकेंड में एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसपर करने की सुविधा देता है। UPI के जरिए आप महज कुछ सेकंड भीतर किसी के भी अकाउंट या मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके साथ ही यह सर्विस पूरी तरह से फ्री है। लेकिन इसका चलन जितना तेजी से बढ़ा है। वहीं एक छोटी सी गलती होने पर बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। कई बार इसमें हमें समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।

दरअसल, होता क्या है कभी-कभी ऐसा होता है कि मनी ट्रांजैक्शन के समय किसी के गलत अकाउंट में पैसे चले जाते हैं। इस मामले में RBI ने हाल ही में एक गाइडलाइंस तैयार की है। जिसके तहत 24 घंटे के भीतर आप अपने पैसे वापस पा सकते हैं।

क्या है आरबीआई की नई गाइडलाइन

आरबीआई RBI द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन कहा गया है कि बैंक की जिम्मेदारी है कि वह आपके पैसे को 48 घंटे के भीतर रिफंड करें। अगर बैंक पैसे वापस दिलवाने में मदद नहीं करें तो ऐसे में ग्राहक bankingombudsman.rbi.org.in पर शिकायत कर सकते हैं। अगर गलती से किसी गलत खाते में पैसे चले जाएं, तो इसके लिए एक पत्र लिखकर बैंक में देना होगा। इसमें आपको खाता संख्या, खाता धारक का नाम, जिस अकाउंट में पैसे गए हैं वह अकाउंट नंबर लिखने होंगे।

UPI करते समय न करें जल्दबाजी

यूपीआई और नेट बैंकिंग करते सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। यूपीआई करते समय यह सुनिश्चित करें कि जिसे पैसे भेज रहे हैं, उसका नाम और अकाउंट नंबर सही हो। यूपीआई करते समय क्यूआर कोड के माध्यम से दुकानदार से उनका नाम पूछकर दोनों को मिला लें, जिससे कि सुनिश्चित हो जाएगा कि आप जिसे पैसे भेज रहे हैं वह सही खाता संख्या है या नहीं। नेट बैंकिंग करते समय जल्दीबाजी न करें। नेट बैंकिंग और यूपीआई करने के बाद प्राप्त होने वाले मैसेज को संभाल कर रखें।

ये भी पढ़े: क्या है e-RUPI, जिसे PM Modi ने किया लॉन्च, जानिए डिजिटल करेंसी से कैसे है ये अलग?

इस तरह बैंक से ले सकते हैं रिफंड

-गलती से गलत खाते में पैसे चले जाने के बाद सबसे पहले अपने बैंक में कॉल कर सारी जानकारी के साथ PPBL नंबर दर्ज करवाएं।
-इसके बाद बैंक में जाएं और वहां अपनी शिकायत दर्ज करें।
-ब्रांच मैनेजर के नाम एक पत्र लिखें।
-इस पत्र में वह अकाउंट नंबर लिखे जिसमें पैसे गए हैं और उस अकाउंट नंबर की भी जानकारी दें, जिसमें पैसे भेजने चाहते हों।
-Transaction reference number, date of transaction, amount, और IFSC code लिखना बहुत जरूरी है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago