Hindi News

indianarrative

’23 जनवरी 2022 की शाम’ नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के उदय के साथ राजपथ पर नया सवेरा

नेता जी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा से जगमगा उठा इंडिया गेट

'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा' जैसा क्रांतिकारी नारा देने वाले सुभाष चंद्र बोस और 'कदम-कदम बढ़ाए जा गीत खुशी के गाए जा' जैसे गीत को भारत ने पहली बार राष्ट्रीय सम्मान दिया गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी 2022 को नेताजी की जयंती दिवस पर नेता जी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया।

इसी अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि आजादी के कुछ नायकों को जानबूझकर भुलाया गया। अब देश उन गलतियों को सुधार रहा है। पीएम मोदी ने 23 जनवरी यानी नेता जी के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

ध्यान रहे भारत सरकार ने इसी साल से गणतंत्र दिवस समारोह 24 जनवरी के बजाय 23 जनवरी से मनाने का ऐलान किया हा। । पीएम मोदी ने कहा, "जिन्होंने भारत की धरती पर पहली आज़ाद सरकार को स्थापित किया था, हमारे उन नेताजी की भव्य प्रतिमा आज डिजिटल स्वरूप में इंडिया गेट के समीप स्थापित हो रही है। जल्द ही इस होलोग्राम प्रतिमा के स्थान पर ग्रेनाइट की विशाल प्रतिमा भी लगेगी।" ग्रेनाइट की प्रतिमा का आयाम 28 फीट लंबा और छह फीट चौड़ा होगा। प्रतिमा को उसी स्थान पर रखा जाएगा जहां 1968 तक जॉर्ज पंचम की प्रतिमा थी।