Hindi News

indianarrative

पुलिस के हाथ लगा वो हथियार जिससे हुए श्रद्धा के 35 टुकड़े,आफताब ने किए नए खुलासे

पुलिस को मिला श्राद्ध काटने वाला हथियार

श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) ने जब आफताब पूनावाला (aftab poonawalla) को दिल दिया तो उसे पता नहीं था कि एक दिन इसकी कीमत उसको जान देकर चुकानी होगी। इस वक्त देश में हर ओर श्रद्धा वालकर के मौत की चर्चा हो रही है। दिल्ली की इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आफताब पूनावाला ने श्रद्धा के साथ ही प्यार के भी 35 टूकड़े कर दिये हैं। आज समाज मोहब्बत पर उंगली उठाने लगी है। माता-पिता एक बार फिर से अपनी बेटियों को लेकर खौफ में है। समाज में पल रहे आफताब जैसे कुछ वायरस पूरे कौम को बदनाम करते हैं। आखिर सवाल यह भी उठने लगा है कि, आफताब पूनावाला जैसे लड़कों में ऐसा क्या होता है, जो सनातनी हिंदू लड़कों में नहीं होता है? श्रद्धा वालकर जैसी लड़कियां ऐसी क्या क्वालिटी देखती हैं आफताब पूनावाला टाइप लड़कों में कि वे उनके प्रति आकर्षित होती हैं?

अब हाल ही में श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है। पुलिस को वह हथियार मिल गया है, जिससे आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला है कि आफताब ने चाइनीज चापड़ से श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े किए थे। सूत्रों के मुताबिक आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद सबसे पहले श्रद्धा की हाथ के टुकड़े किए थे। नार्को टेस्ट में उसने बताया कि उसने जिस छोटी आरी से श्रद्धा की बॉडी काटी थी, उसे कहां फेंका था, पुलिस अब उस लोकेशन पर उस हथियार की तलाश कर रही है।

कहां से खरीदे हथियार

पुलिस ने अफताब के फ्लैट से कई धारदार हथियार बरामद करने का दावा किया है। यह भी कहा जा रहा है कि उन्हीं हथियारों से श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े किए गए थे। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश का रही है कि आफताब ने यह चापड़ कहां से खरीदा था। इसके अलावा पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि यह हथियार 18 मई के पहले तो नहीं खरीदे गए थे। अगर यह साबित होता है कि हथियार हत्या के पहले खरीदे गए थे तो यह भी साबित हो जाएगा कि आफताब ने साजिश के तहत हत्या की।

ये भी पढ़े: श्रद्धा का जिहादी कत्ल! ‘धर्मांतरण देश की सुरक्षा को खतरा’ किसने कहा- यहां देखें

हालांकि अlफताब लगातार यही बात कह रहा है कि उसने गुस्से में श्रद्धा का कत्ल किया। सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा की हत्या के कई महीनों बाद तक अlफताब ने श्रद्धा का मोबाइल फोन अपने पास ही रखा था। मुंबई पुलिस ने जब उसे पूछताछ के लिए बुलाया था, उस वक्त भी श्रद्धा का मोबाइल फोन उसके पास था, बाद में वो फोन उसने मुंबई में समंदर में फेंक दिया था।

आफताब जेल में अकेले शतरंज खेलता रहता है

श्रद्धा वॉल्कर (Shraddha Walkar)  हत्याकांड में आफताब कई बार पुलिस की घंटों चलने वाली पूछताछ का सामना कर चुका है, उसका पॉलीग्राफ फिर नार्को टेस्ट हुआ… हर बार उसने बहुत शातिर तरीके से सधे हुए जवाब दिए। पुलिस अब तक की जांच में उससे कुछ भी नया पता नहीं लगा पाई है। पूछताछ के दौरान वह हर समय शांत दिखा,उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई। अब उसके शौक से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। पता चला है कि उसे शतरंज का खेल बहुत पसंद है। तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक बैरक नंबर-4 में बंद आफताब टाइम पास करने के लिए घंटों शतरंज खेलता रहता है। वह अपने बैरक में अकेले ही शतरंज की बिसात बिछाता है।

नार्को टेस्ट में भी हत्या की बात कबूल की

नार्को टेस्ट (Narco Test) में आफताब ने हत्या की बात कबूली है। नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से जब पूछा गया कि श्रद्धा का फोन कहां है तो आफताब ने जवाब दिया कि श्रद्धा का फोन उसने कहीं फेंक दिया था। आफताब ने यह माना है कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या की थी। वहीं पुलिस अबतक इसमें साजिश वाला एंगल तलाश रही है।